Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. क्या सच में AC कमरे की हवा को शुद्ध कर देता है? पढ़िए इस बात में कितनी सच्चाई है

क्या सच में AC कमरे की हवा को शुद्ध कर देता है? पढ़िए इस बात में कितनी सच्चाई है

एयर कंडीशनर मुख्य रूप से हवा को साफ करने के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। एसी का काम हवा को ठंडा करना है। लेकिन, क्या AC कमरे के अंदर की वायु को साफ करने में भी मदद करते हैं?

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 07, 2023 19:53 IST
Does AC purify the air- India TV Hindi
Image Source : CANVA क्या AC कमरे की हवा को साफ कर देता है?

Air Conditioner : गर्म के मौसम में इनडोर टेमीप्रेचर को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी में एसी रहतभरी रात और दिन देता है। एसी की वजह से कई बार तो गर्मी में भी रजाई ओढ़ने की नौबत आ जाती है। एसी कमरे में मौजूद गर्म हवा को ठंडक में बदल देते हैं। ऐसे में, कई लोगों को लगता है कि ये कमरे के अंदर की हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं। लेकिन, क्या इस बात में सच्चाई है? आइए इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब जानते हैं। 

क्या हवा को साफ करता है AC? 

सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि एयर कंडीशनर मुख्य रूप से हवा को साफ करने के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। एसी का काम हवा को ठंडा करना है। कई मॉडर्न एसी बिल्ट-इन एयर फिल्टर के साथ आ रहे हैं जो हवा से कुछ दूषित पदार्थों को हटाने में मदद करते हैं। लेकिन, अगर बिना फिल्टर वाले सामान्य एसी हवा को शुद्ध करने का काम नहीं करते हैं। हालांकि यह कुछ हवाई कणों को जरूरी पकड़ सकता है क्योंकि हवा सिस्टम से गुजरती है। अगर आप अपने घर में हवा की क्वालिटी को बेहतर करना चाहते हैं तो एक एयर प्यूरीफायर लगवाना अच्छा विचार होगा। इसके अलावा, आप फिल्टर वाले मॉडर्न एसी लगवाने के बारे में भी सोच सकते हैं।

मॉडर्न एसी का फिल्टर कैसे करता है काम?

ये फिल्टर आमतौर पर शीसे रेशा या सक्रिय कार्बन जैसे मैटेरियल से बने होते हैं, जो धूल, पराग और पालतू जानवरों की रूसी जैसे छोटे कणों को पकड़ सकते हैं। कुछ फिल्टर में एंटीमाइक्रोबियल कोटिंग जैसे एक्स्ट्रा फीचर भी होते हैं, जो बैक्टीरिया और वायरस को मारने में मदद करते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये फिल्टर हवा से सभी प्रदूषकों को हटाने के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। उदाहरण के लिए, वे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसों को पकड़ने में सक्षम नहीं हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement