Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Aadhaar Card शेयर करने से पहले कर लें ये दो काम, नहीं तो होगा नुकसान

Aadhaar Card शेयर करने से पहले कर लें ये दो काम, नहीं तो होगा नुकसान

Aadhaar Card का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। आधार कार्ड आज हमारे लिए प्रमुख आईडी बन गया है। आधार कार्ड को किसी के साथ शेयर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 04, 2024 17:28 IST, Updated : Nov 05, 2024 10:22 IST
Aadhaar Card
Image Source : FILE Aadhaar Card

Aadhaar Card हमारे लिए अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। हम धड़ल्ले से आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आधार कार्ड के मिसयूज के कई मामले पिछले दिनों सामने आएं हैं, जिनमें साइबर अपराधी ने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोगों के साथ बैंकिंग फ्रॉड किया है। आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकना हमारे हाथ में होता है, लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है। अगर, आप भी अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड के मिसयूज को रोकना होगा।

आधार कार्ड का मिसयूज हमारे लिए इसलिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह बैंक अकाउंट समेत कई जरूरी सर्विस के लिए यूज होता है। आधार कार्ड से किसी भी तरह की छेड़छाड़ हमारी पहचान के लिए भी खतरा हो सकता है। ऐसे कई मामले भी आते रहते हैं, जिसमें आधार कार्ड की जानकारियां चुराकर लोगों को लाखों का चपत लगाया गया है। आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से आधार कार्ड को सुरक्षित रखने का तरीका बताया है।

ऐसे सुरक्षित करें अपना आधार कार्ड

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें और अगले पेज पर जाएं।

फिर आपके पास UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। वहां नीचे स्क्रॉल करने पर Aadhaar Services का ऑप्शन मिलेगा।

Aadhaar Card

Image Source : FILE
Aadhaar Card

यहां नीचे की तरफ Lock/Unlock Biometrics दिखाई देगा। इस पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।

Aadhaar Card

Image Source : FILE
Aadhaar Card

यहां आपको आधार कार्ड लॉक करने के स्टेप्स मिलेंगे।
इससे पहले की आप अगले स्टेप पर जाएं आपको अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करना होगा।

Aadhaar Card

Image Source : FILE
Aadhaar Card

इसके लिए इस वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID पर जाएं और अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करें या फिर रिट्रीव करें।
आपको यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद जेनरेट पर क्लिक या टैप करना होगा।

Aadhaar Card

Image Source : FILE
Aadhaar Card

आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा उसे दर्ज करें और वर्चुअल आईडी जेनरेट करें।
अब आप आधार कार्ड लॉक/अनलॉक करने वाले पेज पर जाएं। यहां आपको Lock और Unlock आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा।

Aadhaar Card

Image Source : FILE
Aadhaar Card

कार्ड को लॉक करने के लिए लॉक को सेलेक्ट करें और दी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपने आधार कार्ड को लॉक करके सुरक्षित कर सकते हैं।

आधार कार्ड शेयर करने से पहले करें यह काम

आधार कार्ड को किसी के साथ शेयर करने से पहले आप उस पर मास्क लगा सकते हैं। अपने आधार कार्ड पर मास्क लगाने से पहले आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आप My Aadhaar वाले ऑप्शन पर जाएं और अपने कार्ड का नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करें।
  •  वेरिफिकेशन होने के बाद आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप Masked Aadhaar Card डाउनलोड करना चाहते हैं? इसके लिए आपको एक बॉक्स मिलेगा इस पर क्लिक कर दें। 

इसके बाद आप मास्क किया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अब आपको कहीं भी अगर आधार कार्ड शेयर करना है, तो आप मास्क किया हुआ आधार कार्ड ही शेयर करें। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का मिसयूज नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - करोडों Android यूजर्स के लिए खतरा बना यह मेलवेयर, चुरा रहा बैंकिंग डिटेल्स

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement