Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. घर में शिमला मनाली का लेना चाहते हैं फील, तो पहले जानिए 5 अलग-अलग तरह के AC और इनके एडवांटेज एवं डिसएडवांटेज के बारे में यहां

घर में शिमला मनाली का लेना चाहते हैं फील, तो पहले जानिए 5 अलग-अलग तरह के AC और इनके एडवांटेज एवं डिसएडवांटेज के बारे में यहां

अगर आप AC खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आप पहले से प्लान करें कि आपको किस तरह के AC की जरूरत है। आज हम आपको इस लेख में 5 ऐसे अलग-अलग तरह के AC के बारे में बताएंगे, जिससे आप AC खरीदते समय अपने जरूरतों को ध्यान में रख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 27, 2023 22:04 IST
AC types and it's Pros and Cons - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK जानिए 5 अलग-अलग तरह के AC के एडवांटेज एवं डिसएडवांटेज

Types of AC and it's advantages & disadvantages: बढ़ती गर्मी की वजह से कई लोगों को काफी ज्यादा परेशानी महसूस होती है। गर्मी से बेचैन होने पर अधिकतर लोग घर के अंदर एयर कंडीशनिंग सिस्टम का प्रयोग करता है। अगर आप भी घर में AC लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर करें। मार्केट में आपको AC के कई अलग-अलग विकल्प मिलेंगे, ऐसे में इन AC के एडवांटेज एवं डिसएडवांटेज के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं 5 अलग-अलग तरह के AC के बारे में और इनके एडवांटेज एवं डिसएडवांटेज क्या हैं?

1. सेंट्रल एयर कंडीशनर

सेंट्रेल एयर कंडीशनर सबसे सामान्य AC में से एक है। इसका डिजाइन पूरे घर को ठंडा करने के लिए किया गया है। सेंट्रल एयर कंडीशनर आमतौर पर एक थर्मोस्टेट द्वारा नियंत्रित होता है। इसे स्मार्ट कैपिसिटी के साथ डिज़ाइन भी किया जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ता को टेम्प्रेचर मैनेज करने में आसानी है। हालांकि, इसके कुछ एडवांटेज और डिसएडवांटेज भी हैं, जैसे-

एडवांटेज

  • मौजूदा डक्ट सिस्टम के जरिए पूरे घर को ठंडा रखने में करता है मदद
  • इसे होम थर्मोस्टेट से नियंत्रित किया जा सकता है

डिसएडवांटेज

  • इस एसी की कीमत काफी ज्यादा हाई है। साथ ही इंस्ट्रॉलमेंट चार्ज भी काफी ज्यादा होता है। 
  • इस AC के उपयोग से बाहर का प्रदूषण घर के अंदर प्रवेश करने की संभावना होती है। 

2. विंडो AC

अगर आपका बजट काफी कम है, तो आप सेंट्रल एसी एक बजाय विडों एसी खरीद सकते हैं। साथ ही इसे इंस्टॉल करने का चार्ज भी कम होता है। इसका साइज छोटा होता है, जिसे आप अपने घर की खिड़की पर आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि, इसके कुछ एडवांटेज और डिसएडवांटेज भी हैं, जैसे-

एडवांटेज

  • कम लागत
  • इंस्ट्रॉल करने में आसानी

डिसएडवांटेज

  • खिड़की से बाहर की चीजें अंदर आने की संभावना होती है। 
  • कभी-कभी काफी तेज आवाज आती है। साथ ही जल्दी खराब होने की संभावना भी होती है। 

3. स्मार्ट एयर कंडीशनर

स्मार्ट AC हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसमें कई ऐसे फीचर है, जो इसे अन्य एसी से काफी खास बनाते हैं। इसे वाईवाई की मदद से अपने फोन में कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे आपको एसी की रिमोट की जरूरत नहीं बोती है। इसे आप दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस एसी में कूलिंग शेड्यूल बना सकते हैं। साथ ही कई अन्य शानदार फीचर हैं। 

एडवांटेज

  • ढेर सारे फीचर के साथ स्मार्ट लुक
  • बिना रिमोट के दूर से भी तापमान कंट्रोल करने की क्षमता
  • बिना वजह की एनर्जी लॉस को कम करे।

डिसएडवांटेज

  • ठीक तरह से कार्य करने के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी की जरूरत होती है।
  • कुछ स्मार्ट एयर कंडीशनर सिस्टम की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। 

4. डक्टलेस मिनी-स्प्लिट एयर कंडीशनर

अगर आप चाहते हैं कि आपका घर धूल कण  से प्रभावित न हो, तो आप इस खास एसी को अपने घर में लगवा सकते हैं। इस खास एसी से आप अपने घर को बिना घूल के ठंडा रख सकते हैं। साथ ही इससे आसपास काफी शांति और सुकून महसूस होता है। 

एडवांटेज

  • व्यक्तिगत रूप से नियंत्रित करने की यूनिट 
  • बिना वजह के ऊर्जा लागत को कम करने में करता है मदद
  • फ्लोर स्पेस की करता है बचत 

डिसएडवांटेज

  • यह आपके पूरे घर को ठंडा करने में मदद नहीं करता है। 
  • इस एसी के रेट काफी ज्यादा हाई हो सकते हैं। 

5. पोर्टेबल एयर कंडीशनर

पोर्टेबल एसी उन लोगों के लिए बेहतर होता है, जो किराए से रहते हैं। क्योंकि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान होता है। इस एसी की मदद से घर में हीटिंग और कूलिंग की स्थिति को बनाए रखना आसान हो जाता है, क्योंकि आप इसे जब जाए घर के बीचों बीच रख सकते हैं। 

एडवांटेज

  • इसकी खरीददारी में लागत कम होती है। 
  • अपार्टमेंट, कॉन्डोस और छोटे घरों के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। 
  • सेट अप करना काफी आसान होता है।

डिसएडवांटेज

  • आपके फर्श की जगह को घेर सकता है। 
  • ऑपरेशन के दौरान बहुत अधिक शोर होता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement