डिलीट करने के बाद भी ऐप चुराता है डेटा, फोन में तुरंत चेक करें ये सेटिंग
टिप्स और ट्रिक्स | 26 Sep 2024, 12:46 PMस्मार्टफोन में ऐप डिलीट करने के बाद भी वो आपकी निजी जानकारियां चुराते रहते हैं। इसे चेक करना बेहद आसान है। आप आसानी से इसे चेक करके परमिशन को डिलीट कर सकते हैं और खुद को ट्रैक होने से बचा सकते हैं।