Unknown Number से बार-बार आ रहा है कॉल? iPhone-iPad और Mac इस तरह करें अपनी परेशानी दूर
टिप्स और ट्रिक्स | 29 Mar 2023, 8:50 PMUnknown Call : कई बार अनजान नंबर से कॉल आना हमारे लिए जी का जंजाल हो जाता है। कुछ स्थितियों में अनजान नंबर से फ्रॉड होने की संभावना भी होती है। ऐसे में इन नंबर से कॉलिंग को बंद करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं iPhone-iPad और Mac से अनजान कॉलिंग को कैसे करें बंद?