Summer Tips: घर में चलाते हैं 2-3 कूलर तो अपना लें ये ट्रिक्स, काफी कम हो जाएगा बिजली का बिल
टिप्स और ट्रिक्स | 15 Apr 2023, 5:00 PMएक अच्छी क्वालिटी वाला कूलर में भी कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी हवा प्रभावित होती है और अगर हम ध्यान न दें तो कम बिजली कंज्यूम करने वाला कूलर में भी धीरे-धीरे ज्यादा बिजली की खपत होने लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे कूलर में बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।