IRCTC पर ऐसे बनाएं अकाउंट, रिजर्वेशन के लिए स्टेशन के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
टिप्स और ट्रिक्स | 02 Sep 2023, 8:25 AMIRTCT में अकाउंट होने का एक बड़ा फायदा यह है कि आप अगर यात्रा नहीं करना चाहते तो खुद से टिकट को कैंसिल करके उसका रिफंड अपने अकाउंट में मंगा सकते हैं। आपको बार बार एजेंट के पास नहीं जाना पड़ेगा। अगर टिकट विंडो से क्रिएट हुई है तो भी आपको उसे कैंसिल कराने के लिए स्टेशन ही जाना पड़ेगा।