Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए जूम एप ने पेश किया अधिक सिक्योरिटी फीचर्स वाला नया संस्करण

सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए जूम एप ने पेश किया अधिक सिक्योरिटी फीचर्स वाला नया संस्करण

वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम ने व्यक्तिगत जानकारियों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिये नये फीचरों के साथ अपने एप का नया संस्करण पेश किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 01, 2020 22:41 IST
zoom app- India TV Hindi
Image Source : FILE zoom app

नयी दिल्ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम ने व्यक्तिगत जानकारियों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिये नये फीचरों के साथ अपने एप का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने अपने सभी उपयोगकर्ताओं से इसका नवीनतम संस्करण अपडेट करने के लिये कहा है। 

सीईआरटी-इन के एक नये परामर्श में कहा गया है, "जूम का नवीनतम संस्करण 5.0 जारी किया गया है, जो ऑनलाइन बैठकों के डेटा की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले फीचर एईएस 256-बिट जीसीएम एन्क्रिप्शन से लैस है।’’ सीईआरटी-इन का यह नया परामर्श समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के पास भी है। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन के मद्देनजर भारत समेत दुनिया भर में जूम एप का इस्तेमाल बढ़ा है। इस बीच कंपनी डेटा की सुरक्षा को लेकर विवादों में रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement