नई दिल्ली: आजकल की दुनिया में अक्सर हमारा कंप्यूटर से साबका पड़ता रहता है। क्या आपने कभी इसके कीबोर्ड को ध्यान से देखा है? आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के कीबोर्ड को देखेंगे तो पाएंगे कि इसके F और J बजन पर नीचे की तरफ उभार का निशान होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों इन दो बटनों पर ही ये उभार होते हैं बाकी पर क्यों नहीं? आइए, हम बताते हैं कि आखिर इन बटनों पर ही ऐसा क्यों होता है...
दरअसल, कंप्यूटर कीबोर्ड पर जो बीच वाली लाइन होती है उसे ‘होम रो’ कहा जाता है। टाइपिंग सीखते वक्त हम सबसे पहले इसी पंक्ति से शुरुआत करते हैं। इस पंक्ति में आपको A,S,D,F,G,H,J,K और L अक्षरों के बटन मिलते हैं। आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि F और J वाले बटन कीबोर्ड के बीचोंबीच होते हैं और इन दो बटनों में उभार दिया जाता है। ऐसा इसलिए जब आप टाइप करें, आपकी उंगलियों को पता चल जाए कि वे किस बटन पर हैं। टाइपिंग के वक्त यह जरूरी है कि आपकी निगाहें स्क्रीन पर रहें, और इन उभारों से आपको पता चल जाता है कि आपकी उंगलियों की स्थिति क्या है।
टाइपिंग सीखते वक्त आपको सबसे पहले ‘होम रो’ पर पांचों उंगलियों से टाइप करना सीखना चाहिए। आपके बाएं और दाएं हाथ की उंगलियों की स्थिति क्रमशः F और J पर होनी चाहिए। धीरे-धीरे इसी अंदाजे से टाइप करते हुए आप एक दिन बगैर देखे काफी तेजी से टाइप कर पाते हैं। इसलिए याद रहे, जब भी टाइपिंग सीखना शुरू करें, F और J बटन के उभारों पर ही आपकी दोनों तर्जनी उंगलियां हों।