Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. क्या है WhatsApp की नई सौगात पिंच टू ज़ूम, आप भी जानिए

क्या है WhatsApp की नई सौगात पिंच टू ज़ूम, आप भी जानिए

व्हाट्सऐप मोबाइल ऐप का एक नया अपडेट एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करने वालों ने रिसीव किए हैं, जिसमें वीडियो के लिए ‘पिंच टू ज़ूम’ सुविधा दी गई है और साथ ही अब एप्पल

Manoj Sharma
Updated on: March 02, 2016 18:22 IST
WhatsApp introduces pinch to zoom- India TV Hindi
WhatsApp introduces pinch to zoom

व्हाट्सऐप मोबाइल ऐप का एक नया अपडेट एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करने वालों ने रिसीव किए हैं, जिसमें वीडियो के लिए ‘पिंच टू ज़ूम’ सुविधा दी गई है और साथ ही अब एप्पल के डिवाइस पर थर्ड पार्टी ऐप्स से वीडियो और फोटो भी शेयर की जा सकेंगी। उधर, एंड्रॉइड यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप पर डॉक्यूमेंट शेयरिंग फीचर भी कुछ लोगों ने नोटिस किया है।

अब एप्पल के डिवाइस पर लें थर्ड पार्टी ऐप्स का मज़ा

बताया जा रहा है कि आईओएस पर व्हाट्सऐप का नया अपडेटेड वर्ज़न 2.12.14 आया है और 72.5 एमबी की इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आईओएस 6.0 या इससे एडवांस वर्ज़न होना चाहिए। व्हाट्सऐप का यह अपडेट ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और आप वहां से इस लेटेस्ट वर्ज़न को अपने डिवाइस में अपलोड कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के इस नए वर्ज़न की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आप एप्पल के डिवाइस पर भी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से अपने दोस्तों के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब आप माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स और गूगल ड्राइव जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स में सेव्ड फोटो और वीडियो भी अपने आईफोन से अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

फोटो, वीडियो शेयरिंग का बेहतर फीचर

इस अपडेट में फोटो और वीडियो सर्च करने का नेविगेशन और डिज़ाइन भी इम्प्रूव किया गया है। इतना ही नहीं, अब आप व्हाट्सऐप पर वीडियो को जूम करके भी देख सकते हैं और उनकी बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकते हैं। व्हाट्सऐप ने एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए भी नई शेयरिंग फीचर पेश की है। जैसा कि हमने आपको अपने पिछले महीने एक लेख में बताया था कि अब व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.12.493 बीटा टेस्टिंग करने वालों के पास उपलब्ध है, जिसमें दोस्तों के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर करने की सुविधा दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement