Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. पैरासाइटिंग चार्जिंग क्या होती है और इससे क्यों बचना चाहिए, जानिए

पैरासाइटिंग चार्जिंग क्या होती है और इससे क्यों बचना चाहिए, जानिए

मोबाइल फोन अब आपका सबसे करीबी दोस्त जैसा बन गया है। हममें से ज़्यादातर लोग सुबह से शाम तक जो काम सबसे ज़्यादा करते हैं, शायद वह है मोबाइल फोन की स्क्रीन को देखना। अब

India TV Tech Desk
Updated on: March 30, 2016 16:59 IST
You should avoid using mobile phone while charging it- India TV Hindi
You should avoid using mobile phone while charging it

मोबाइल फोन अब आपका सबसे करीबी दोस्त जैसा बन गया है। हममें से ज़्यादातर लोग सुबह से शाम तक जो काम सबसे ज़्यादा करते हैं, शायद वह है मोबाइल फोन की स्क्रीन को देखना। अब जिस चीज़ को इतना ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा हो, उसकी सही ढंग से देखरेख करना भी बहुत ज़रूरी है। अकसर लोग मोबाइलै चार्ज करने के दौरान और  मोबाइल पर किसी से बात करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते, जिसकी वजह से यह डिवाइस बहुत जल्दी, खराब होना शुरू हो जाता है। कभी इसकी बैटरी चार्ज नहीं होती, तो कभी मोबाइल अचानक बंद हो जाता है। इतना ही नहीं, मोबाइल की बैटरी में आने वाली समस्या के अलावा हैंडसेट के गर्म होने से भी यूज़र्स परेशान हो जाते हैं। दरअसल जब आप पैरासाइट चार्जिंग का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, तब ऐसा होने की आशंका बढ़ जाती है। हम आपको बताते हैं कि ये पैरासाइटिंग चार्जिंग होती क्या है?

पैरासाइटिंग चार्जिंग का मतलब और इससे कैसे बचें

जी हां, ऐसा आमतौर पर देखने में आता है कि लोग पैरासाइटिंग चार्जिंग करते है और इस बात से परेशान होते रहते हैं कि उनके मोबाइल की बैटरी फुल चार्ज नहीं होती। इससे बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा जब आप करते हैं तो मोबाइल की बैटरी पर दबाव पड़ता है, जिसके चलते वह फुल चार्ज नहीं हो पाती। ऐसा बार-बार होने पर बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है। जब आप अपने मोबाइल को चार्ज पर लगे-लगे ही उसका उपयोग बातचीत करने या सोशल मीडिया या किसी अन्य बात के लिए कर रहे होते हैं, तो इसे पैरासाइटिंग चार्जिंग कहा जाता है। मोबाइल एक्सपर्ट और प्रॉडक्ट मैनेजर सलाह देते हैं कि चार्ज होने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

जिस कंपनी का मोबाइल हो, उसका रिकमेंडेड चार्जर ही यूज़ करें

जी हां, आपके मोबाइल हैंडसेट को बनाने वाली कंपनी जिस चार्जर का इस्तेमाल करने की सलाह देती है, आपको सिर्फ उसी कंपनी का चार्जर यूज़ करना चाहिए। झटपट मोबाइल को चार्ज करने के चक्कर में किसी के भी चार्जर से अपने फोन की बैटरी को चार्ज करके आप अपने फोन की बैटरी की लाइफ के लिए खतरा मोल लेते हैं। हमेशा याद रखें ऐसा करना इसलिए जरूरी हैं, क्योंकि मोबाइल बनाने वाली कंपनी केवल उसी चार्जर को इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं, जो कि मोबाइल को पूरी तरह से चार्ज करने के साथ-साथ हैंडसेट की बैटरी को लंबे समय तक यूज़ करने लायक बनाए रखता है और इससे आपके फोन की बैटरी की चार्ज रिटेंशन कैपेसिटी बेहतर बनी रहती है। महंगा फोन खरीदकर उसे किसी और के या लोकल चार्जर से चार्ज करना सही नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement