नई दिल्ली: कभी-कभी गलती से आप कुछ ऐसे संदेश भेज देते हैं जिन्हें आप नहीं भेजना चाहते थे। ऐसे में आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि बाजार में कुछ ऐसे ऐप मौजूद हैं जो आपकी समस्या को सुलझा सकते हैं यानी आपके भेजे हुए संदेश कुछ समय बाद खुद डिलीज हो सकते हैं तो आपको थोड़ी खुशी मिलेगी। ऐसी ही एक सुविधा आपके फोन में भी अब उपलब्ध है। यह एक तरह का ऐप है जिससे खुद डिलीट होने वाले मैसेज को आप भेज सकते है। यह ऐप एप्पल और एंड्राइड फोन में उपलब्ध है। इस ऐप का नाम काबूम है जो कि आईफोन और एंड्राइड दोनो में ही मिल सकता है। इस ऐप की सहायता से आप खुद अपने मैसेज का समय निर्धारित कर सकते है कि आपका मैसेज कितनी देर तक लोगों को दिखता रहेगा और कितने समय बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएगा। ऐसे मैसेज को अगर आप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं तो आप अपने मैसेज की संख्या भी निर्धारित कर सकते हैं कि कौन लोग आपके मैसेज को देख सकते हैं या कितने लोग आपके मैसेज को पढ़ सकते हैं। यदि आप चाहते है कि आपका मैसेज 10 लोग पढ़ें तो आपका मैसेज उन 10 लोगों के पास पहुंचने के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएगा।
काबूम की तरह विकर ऐप भी है इस ऐप में आप अपने क्लाउड में रखे हुए मैसेज भी दूसरों को भेज सकते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल करने में आपको एक परेशानी यह आएगी की आप अपने मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते। इस तरह के कुछ और ऐप भी है जैसे गेट कनफाइड, 11 बीप, टाइगर टेक्स्ट आदि।
अगली स्लाइड में पढ़ें और