Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. ट्विटर पर सायबर हमला, जानिए कैसे सुरक्षित बनाएं अपना अकाउंट

ट्विटर पर सायबर हमला, जानिए कैसे सुरक्षित बनाएं अपना अकाउंट

कुछ ऐसे तरीके अवश्य हैं जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित बना सकते हैं।

Edited by: India TV Tech Desk
Published on: July 16, 2020 9:43 IST
Twitter- India TV Hindi
Image Source : AP Twitter

दुनिया की सबसे बड़ी शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस ट्विटर पर बुधवार रात सबसे बड़ा सायबर हमला हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, स्पेसएक्स के एलन मस्क, अमेजन के जैफ बेजोस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दर्जनों हस्तियों के अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिए। इस हैकिंग के बाद एक बार फिर यह सवाल पैदा हो गया है कि क्या आपका अकाउंट सुरक्षित है। इसका जवाब बेहद मुश्किल है, लेकिन कुछ ऐसे तरीके अवश्य हैं जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित बना सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने अकाउंट के दुरुपयोग को रोक सकते हैं। 

टू स्टेप ऑथेंटिकेशन

ट्विटर ने अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए कई फीचर्स दिए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है टू स्टेप ऑथेंटिकेशन का विकल्प। इसके तहत आपका अकाउंट आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक कर दिया जाता है। जब आप अकाउंट के लिए वेबसाइट पर पासवर्ड डालते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा। इस कोड को डालने के बाद ही आपका ट्विटर अकाउंट खुलेगा।

आइए जानते हैं कैसे सेटअप करें टू स्टेप आथेंटिकेशन 

1. अपने ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद सैटिंग और प्राइवेसी का विकल्प चुनें।

2. अगर मोबाइल पर ऑथेंटिकेशन कोड सेट कर रहे हैं तो अकाउंट चुनने के बाद लॉगिन वेरीफिकेशन सेट करें।
3. आपको यहां एक और स्टेप को पूरा करना होगा। इसमें आपको सेटिंग के अंदर सिक्यॉरिटी के विकल्प पर जाना होगा।
4. ओवरव्यू इंस्ट्रक्शंस को पढ़ें और स्टार्ट पर क्लिक करें।
5. पासवर्ड डालें और वेरिफाइ पर क्लिक करें।
6. अपने मोबाइल नंबर को डालने के लिए सेंड कोड पर क्लिक करें।
7. आपके मोबाइल पर भेजे वेरीफीकेशन कोड को डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका लॉगिन वेरीफिकेशन शुरू हो जाएगा।

पासवर्ड बदलें

अकाउंट को सिक्योर बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने पासवर्ड को नियमित अंतराल पर बदलते रहें। यह सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड एकदम यूनिक हो और किसी के लिए भी इसे जानना आसान न हो। इससे अकाउंट को हैक करना और मुश्किल हो जाएगा। 

अगर आप ट्विटर वेब पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले ट्विटर डॉट कॉम पर जाएं

1.अपनी प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करें।
2. सेटिंग और प्रिवेसी के विकल्प को चुनें जब वेबपेज लोड हो रहा हो तो नीचे बाईं ओर दिए गए पासवर्ड विकल्पों में से अपना पासवर्ड चुनें।
3. ट्विटर पहले आपका पुराना पासवर्ड मांगेगा इसके बाद आपसे नया पासवर्ड डालने के लिए कहेगा।

अगर आप ट्विटर ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

1. ऐप को खोलें और ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
2. सेटिंग और प्रिवेसी के विकल्प को चुनें।
3. इसके बाद अकाउंट को चुनें और चेंज पासवर्ड के विकल्प को चुनें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement