गूगल के अलावा अन्य वेबसाइट्स पर सर्च के दौरान आने वाले विज्ञापनों को कैसे करें बंद:
1. सबसे पहले www.google.com/settings/ads/anonymous के एड्स सेटिंग्स पर जाएं
2. इसके बाद “Ads based on your interests” पर क्लिक करें औऱ स्विच ऑफ सेलेक्स कर लें
3. अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिस पर स्विच ऑफ लिंक पर क्लिक करके अपने सेलेक्शन को कन्फर्म कर दें।
अब आपको गूगल सर्च के दौरान आने वाले अनचाहे विज्ञापनों से मुक्ति मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें:
WhatsApp के नए फीचर्स अब अपने दोस्तों से पहले जानें
WhatsApp पर अब आप यूज़ कर सकेंगे ये नए दिलचस्प फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट का जादू: लिखने के लिए अब पेन और पेपर की ज़रूरत नहीं