नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन सभी की जरूरत बन गया हैं। हर कोई चाहता है कि उसके पास स्मार्टफोन हो। लेकिन आपको बता दें कि स्मार्टफोन के जितने लाभ है इसके इतने ही नुकसान भी है। जैसा कि आप जानते ही है कि सभी स्मार्टफोन में नेट चलता है जिससे आपके फोन में खतरे और भी बढ़ जाते हैं। आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन की लाइफ को और भी बढ़ा देगा।1. डिस्प्ले: जैसा की आप जानते ही हैं कि जैसे ही आपका फोन गिरता है सबसे पहले उसके डिस्प्ले को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फोन में टेंपर्ड ग्लास लगवाएं। इससे लगवाने से आपके फोन की डिस्प्ले के टूटने का कोई खतरा नहीं होता।अगली स्लाइड में पढ़ें और2. बैक कवर लगाएं: फोन गिरने से आपके फोन का बैक पैनल भी टूट सकता है। ऐसे में जरूरी है कि फोन लेते समय उसपर बैक कवर लगाएं।अगली स्लाइड में पढ़ें और3. फोन का इंश्योरेंस: अपने फोन का इंश्योरेंस कराना ना भूलें। इनमें फिजिकल डैमेज, लिक्विड डैमेज आदि का इंश्योरेंस होता है।अगली स्लाइड में पढ़ें और4. एपलॉक का करें इस्तेमाल: स्मार्टफोन में अब एक ऐसा एप आ गया है जो आपके निजी मैसेज, फोटो को किसी के हाछ लगने से बचाता है। एपलॉक को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।अगली स्लाइड में पढ़ें और5. सॉफ्टवेयर: स्मार्टफोन में बहुत ही जल्दी वायरस आ सकते हैं जो आपकी फोन की स्पीड पर तो प्रभाव डालते ही है साथ ही आपके फोन को हैंग भी कर सकते हैं ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फोन में एंटी वायरस डालें।