Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. ऐप का कमाल, बोलेंगे आप, आवाज़ सलमान या शाहरुख की आएगी

ऐप का कमाल, बोलेंगे आप, आवाज़ सलमान या शाहरुख की आएगी

नई दिल्ली: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन या किंग खान शाहरूख खान या बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आपके डायलॉग बोलें तो कैसे लगेगा? ज़रूर मजा आएगा। आपकी यह तमन्ना मोबाइल ऐप येडब (yedub) पूरी करे

India TV Tech Desk
Updated on: November 14, 2015 14:07 IST
ये ऐप देगा आपके डायलॉग...- India TV Hindi
ये ऐप देगा आपके डायलॉग को स्टार की आवाज

नई दिल्ली: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन या किंग खान शाहरूख खान या बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आपके डायलॉग बोलें तो कैसे लगेगा? ज़रूर मजा आएगा। आपकी यह तमन्ना मोबाइल ऐप येडब (yedub) पूरी करे देगी। येडब ऐसी पहली ऐप है, जिसमें स्टार यूज़र के डायलॉग को अपनी आवाज देते हैं।

येडब की लाइब्रेरी से पसंदीदा डायलॉग चुनने की सुविधा

येडब ऐप में एक्सक्लूसिव डायलॉग्स की लाइब्रेरी है, जिसमें लव, फनी, इमोशनल, रोमांटिक, पार्टी, देसी, डेली ड्रामा, एंग्री, भेजा फ्राय, फिल्मी, बर्थ डे विश, फेस्टिवल, न्यू ट्रेंड्स के अलावा पंजाबी, हरियाणवी, तेलूगु, मलयालम, तमिल, गुजराती, मराठी में डायलॉग्स हैं। ये डायलॉग्स अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, रणवीर कपूर, अनिल कूपर, सनी दयोल, धर्मेंद्र, अजय देवगन, परेश रावल, नसीरूद्दीन शाह, इरफान, अक्षय, प्राण, अशोक कुमार, जानी लीवर, ओम पुरी, शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, रामकुमार, अमरीश पुरी, कंगना, सन्नी लियान, दया भाभी समेत कई स्टार्स की आवाज में हैं। इन स्टार्स की आवाज में आप अपने डायलॉग्स डब करा सकते हैं।

डायलॉग्स की सेल्फी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना भी संभव

येडब ऐप के सीईओ अंकुश शर्मा के अनुसार इन डायलॉग्स पर सेल्फी वीडियो बनाकर आप दोस्तों से फेसबुक, टि्वटर, वाट्सअप समेत सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। येडब के आइडिया पर अंकुश ने कहा कि सेल्फी क्रेज से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन अब वेल्फी (सेल्फी वीडियो) लेने का चलन प्रचलित हो रहा है।

येडब ऐप के डायलॉग्स फिल्मों से नहीं लिए गए

अंकुश ने कहा कि येडब की खास बात यह है कि इसमें सभी डायलॉग्स बिल्कुल फ्रेश हैं। ये किसी फिल्म से नहीं लिए गए हैं। वैसे एक और ऐप मोबाइल है, लेकिन उसमें केवल फिल्मों में आ चुके डायलॉग्स ही हैं। हम येडब में यूजर्स को कुछ नया करने या यूं कहें क्रिएटिविटी निकालने का मौका दे रहे हैं।

येडब को विदेशी भाषाओं में भी लाएंगे

येडब की फ्यूचर प्लान्स पर अंकुश कहते हैं कि हम येडब को भारत से बाहर फ्रेंच, चाइनिंस, जापानी समेत कई विदेशी भाषाओं में लाना चाहते हैं। अंकुश ने कहा कि येडब गूगल प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और जल्द आईओएस पर आने वाला है। इसको यूज करना बेहद आसान है। हम यूजर की डिमांड को चंद घंटों में पूरा कर देते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement