Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. इस मोबाइल ऐप से अपने स्मार्टफोन पर लगाएं ताला

इस मोबाइल ऐप से अपने स्मार्टफोन पर लगाएं ताला

स्मार्टफोन से आप फोन कर सकते हैं, एसएमएस भेज सकते हैं, खबरें पढ़ सकते हैं, संगीत सुन सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और ई-कॉमर्स साइट्स पर जाकर खरीदारी भी कर सकते हैं औऱ बिजली-पानी-टेलीफोन

India TV Tech Desk
Updated : November 01, 2015 12:04 IST
इस मोबाइल ऐप से अपने...
इस मोबाइल ऐप से अपने स्मार्टफोन पर लगाएं ताला

स्मार्टफोन से आप फोन कर सकते हैं, एसएमएस भेज सकते हैं, खबरें पढ़ सकते हैं, संगीत सुन सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और ई-कॉमर्स साइट्स पर जाकर खरीदारी भी कर सकते हैं औऱ बिजली-पानी-टेलीफोन के बिल भी जमा कर सकते हैं। लेकिन अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड मोबाइल में सेव करके रखना क्या सुरक्षित है। एक मोबाइल ऐप स्मार्ट फोन लॉक आपकी इस परेशानी को दूर सकती है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन पर ऐसा लॉक लगा सकते हैं, जो आपके दर्ज किए डाटा के हिसाब से बदलते समय के साथ अपनेआप ही आपका पासवर्ड बदल देगा। अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी अपने स्मार्टफोन औऱ उसमें रखी सूचनाओं को सुरक्षित कर सकते हैं।

बड़ा से बड़ा इंजीनियर भी नहीं खोल सकता इस लॉक को

अगर आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बतलाएंगे जो आपका फोन आपके इशारों पर प्रोटेक्ट करने की काबिलियत रखता है। मसलन एक ऐसा एप जो हर सेकेंड बदलते समय के हिसाब से आपका पासवर्ड बदल देता है। ऐसे ही एक ऐप का नाम है स्मार्ट फोन लॉ़क। यह नाम से ही नहीं काम से भी स्मार्ट है। इस एप की खासियत यह है कि एक बार इसके माध्यम से फोन लॉक कर लेने के बाद बड़े से बड़े इंजीनियर भी इसको अनलॉक करने में हार मान लेंगे। यह एक ऐसा सिस्टम है जो आपकी ओर से एक बार फीड किए गए निर्देश के हिसाब से हर मिनट पर आपके फोन का लॉक बदल देगा।

क्या है स्मार्ट फोन लॉक में खास

शुरुआती निर्देश देकर हमेशा के लिए कर सकते हैं फोन प्रोटेक्ट। जैसे अगर आप एक बार सॉफ्टवेयर को यह कमांड दे देंगे कि वर्तमान समय में 5 मिनट जोड़कर मेरा पासवर्ड सेट हो जाए। तो यह कमांड हमेशा के लिए सेव हो जाएगी। समय के हिसाब से बदल जाएगा पासवर्ड। मसलन अगर समय हुआ है है 2 बजकर 15 मिनट तो आपके फोन का पासवर्ड होगा 0215 इसी तरह 3 बजकर 20 मिनट होने पर आपके फोन का पासवर्ड 0320 हो जाएगा।

कैसे करें फोन में इंस्टॉल

1. अपने फोन में Google Play Store में जाएं

2. ऐप के सेक्शन में लिखें Smart Phone Lock

3. इसे डाउनलोड कर Install करें

4. उसके बाद इसे Open करें और दिए गए निर्देश अनुसार पासवर्ड Set करें

5. इसके निर्देश में दो ऑप्शन्स होगी, एक मौजूदा समय को 6. पासवर्ड set कर लें या दो मौजूदा समय में अतिरिक्त समय जोड़कर या चंद मिनट पहले के समय को पासवर्ड बना सकते है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement