Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. हैकर्स से कुछ इस तरह बचाएं अपना ई-मेल अकाउंट

हैकर्स से कुछ इस तरह बचाएं अपना ई-मेल अकाउंट

नई दिल्ली: ई-मेल का इस्तेमाल हम सभी करते है इससे हम अपने ऑफिस में मेल, दोस्तों को मेल या फिर कोई जरूरी चीजों को मेल के जरिए भेजते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते

India TV Tech Desk
Published on: December 18, 2015 17:03 IST
hackers- India TV Hindi
hackers

नई दिल्ली: ई-मेल का इस्तेमाल हम सभी करते है इससे हम अपने ऑफिस में मेल, दोस्तों को मेल या फिर कोई जरूरी चीजों को मेल के जरिए भेजते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें दूसरो की मेल देखने में उनके पर्सनल मैसेज पढ़ने में मजा आता है। इन्हें तकनीकी भाषा में हैकर्स कहा जाता है। ऐसे ही चंद हैकर्स के जरिए आपकी पर्सनल लाइफ खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि ऐसे लोग कभी भी आपके मेल को खोल कर देख सकते हैं। लेकिन अब आपको ऐसे लोगों से  डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज अपनी खबर के जरिए हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप आप अपने ई-मेल को ऐसे हैकर्स की नजर से सुरक्षित रख सकते हैं।

1. जितनी भी साइट्स हैं चाहे वह जी-मेल हो या याहू सभी समय-समय पर अपने यूजर्स के अकाउंट में एक सिक्योरिटी मेल भेजती हैं। ताकि आपका मेल हैक होने से बचा रहे और उसे कोई और इस्तेमाल ना करे। अपने फेसबुक और ई-मेल अकाउंट को बचाने के लिए हमेशा अपने पासवर्ड को छुपा कर रखे।

2. हमेशा अपने मेल में नाम के साथ कुछ न कुछ नंबर भी लिखें क्योंकि आपके नाम को लिखकर कोई भी आपका अकाउंट खोल सकता है, लेकिन अगर आप नाम के साथ नंबर भी लिखेंगे तो कोई आपके मेल को नहीं खोल पाएगा।

3. पासवर्ड आपके ई-मेल को प्रोटेक्ट करके रखते हैं। बिना पासवर्ड के कोई भी आपका अकाउंट नहीं खोल सकता है। ध्यान रहे कि आपका पासवर्ड मुश्किल हो जो आपको तो याद रहे, मगर कोई दूसरा उसे आसानी से न याद कर पाए। कभी भी पासवर्ड में अपना पहला नाम और आखिरी नाम नहीं लिखना चाहिए। हमेशा नए पासवर्ड का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल आपने पहले कभी ना किया हो। हमेशा अपने पासवर्ड में शब्द और नंबर दोनो लिखें ये सबसे अच्छा तरीका होता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement