नए वर्ज़न में है चैट हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन
इतना ही नहीं, इस नए वर्ज़न में चैट हिस्ट्री डिलीट करने का फीचर भी है। अब व्हाट्सऐप पर 30 दिन या 6 महीने पुरानी चैट डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर किसी मैसेज को आप डिलीट नहीं करना चाहते, तो चेकबॉक्स में क्लिक कर दें, फिर उस मैसेज को छोड़कर बाकी डिलीट हो जाएंगे। यह संभव है कि ये सभी फीचर्स या उनमें से कुछ व्हाट्सऐप ने किसी क्षेत्र विशेष में फिलहाल टेस्टिंग के उद्देश्य से दिए हों और बाकी जगह उन्हें यूज़ न किया जा सके। व्हाट्सऐप ने फिलहाल ऑफिशियली इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन फीचर्स को गूगल प्ले या आईफोन पर कब से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर्स अब अपने दोस्तों से पहले जानें