Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. 'मेरा फोन चार्ज करते वक्त अधिक गर्म हो जाता है? मुझे क्या करना चाहिए?'

'मेरा फोन चार्ज करते वक्त अधिक गर्म हो जाता है? मुझे क्या करना चाहिए?'

आपका मोबाइल आपका ऐसा दोस्त बन चुका है, जिसके बिना एक पल भी रहना संभव नहीं, लेकिन सबकुछ जानने-समझने के बाद बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने के बाद भी कुछ लोग मोबाइल के इस्तेमाल में कुछ बेहद

India TV Tech Desk
Updated : March 30, 2016 16:57 IST
Are you facing problem of phone getting heated while...
Are you facing problem of phone getting heated while charging?

आपका मोबाइल आपका ऐसा दोस्त बन चुका है, जिसके बिना एक पल भी रहना संभव नहीं, लेकिन सबकुछ जानने-समझने के बाद बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने के बाद भी कुछ लोग मोबाइल के इस्तेमाल में कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं और फिर अचानक मोबाइल के बंद हो जाने, बैटरी लाइफ कम हो जाने, बार-बार मोबाइल चार्ज करने की समस्या के चलते अपना कीमती समय बेकार में गंवाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हमारे आसपास होते हैं, जो मोबाइल चार्ज करने के लिए बड़े आराम से उसे रात भर चार्जिंग के लिए लगा देते हैं, बिना इस बात को जाने बगैर कि उनके ऐसा करने से फोन तो चार्ज हो जाएगा, लेकिन उसकी बैटरी लाइफ पर धीरे-धीरे इसका असर पड़ेगा। मोबाइल से जुड़ी कुछ खास बातों को हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन पर अमल करने से आपका मोबाइल फोन और बेहतर फील गुड का अनुभव देगा और वह अधिक समय तक चलेगा भी।

मेरा फोन चार्ज करते समय अधिक गर्म हो जाता है? मुझे क्या करना चाहिए?

सबसे जरूरी बात जो हर मोबाइल उपभोक्ता को पता होनी चाहिए कि किसी भी मोबाइल का बेहतर तापपान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस होता है। दूसरी खास बात यह है कि अगर आपका मोबाइल चार्ज करने या फिर किसी अन्य कारण से अधिक गर्म रहता है, तो इसकी बैटरी लाइफ पर इसका असर पड़ता है। ज़्यादा तापमान स्मार्टफोन में लगी लिथियम इयान बैटरी के लिए खतरनाक होता है।

क्या धूप भी फोन के लिए नुकसान दायक हो सकती है?

एक रिसर्च के अनुसार फोन को सीधी धूप से बचाना चाहिए, और कार चलाते वक्त मोबाइल को कार के डैशबोर्ड पर छोड़ना भी खतरनाक माना जाता है। कुछ लोग हाई ग्राफिक्स वाले गेम खलते समय भी मोबाइल को चार्ज करते हैं, जो कि गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल इन सभी बातों के चलते मोबाइल गर्म हो जाता है, जिससे उसकी बैटरी लाइफ प्रभावित होती है।

ये भी पढ़ें:

अगर आपका फोन भी हो जाता है ओवरहीट, तो आज़माएं ये 5 टिप्स

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

क्या व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो गए हैं, ऐसे वापस पाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement