इस मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर WiFi Saver टाइप कीजिए और उपलब्ध विकल्पों के हिसाब से अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग कर लीजिए। इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई को बार-बार ऑफ करने से झंझट से बच जाएंगे।
वाई-फाई सेवर एक मोबाइल ऐप है, जो वाई-फाई को कंट्रोल करती है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप वाई-फाई को स्टार्ट और डिस्एबल कर सकते हैं। इस ऐप के मुख्य फीचर हैं – बेसिक फीचर औऱ लो स्ट्रेंथ सेवर।
वाई-फाई सेवर का बेसिक फीचर - यह इस मोबाइल ऐप का मुख्य फीचर है औऱ जब इसे इनेबल किया जाता है, तो यह हर पांच मिनट (या जितना समय आपने सेटिंग्स में चुना हो) में आपके डिवाइस को चेक करता है। अगर आपका स्मार्टफोन ऑन है, लेकिन किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं है या फिर आपके फोन में वाई-फाई ऑन है, लेकिन कोई वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, तो यह आपके हैंडसेट में वाई-फाई कनेक्शन को डिस्एबल कर देता है। इससे आपकी बैटरी पर बेवजह का बोझ नहीं पड़ता और आप भी बार-बार वाई-फाई को ऑफ करने की परेशानी से बच जाते हैं।
वाई-फाई सेवर का लो स्ट्रेंथ सेवर फीचर – इसमें भी मोबाइल ऐप हर पांच मिनट (या जितना समय आपने सेटिंग्स में चुना हो) में आपके डिवाइस को चेक करती है और अगर उसे वाई-फाई नेटवर्क के सिग्नल या स्ट्रेंथ कमज़ोर लगते हैं, तो यह वाई-फाई को डिस्एबल कर देती है। शो नेटवर्क डिटेल्स में जाकर आप वाई-फाई सिग्नल की स्ट्रेंथ चेक कर सकते हैं।