Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. इन मोबाइल ऐप्स से अपने फोन को बनाएं स्मार्टर

इन मोबाइल ऐप्स से अपने फोन को बनाएं स्मार्टर

क्या आपको मालूम है कि आप मौजूदा कॉल रेट से भी 25 फीसदी कम में इंटरनेट के ज़रिए इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं? क्या आपको पता है कि आप बिना 3जी के भी इंटरनेट से

India TV Tech Desk
Updated on: November 05, 2015 14:06 IST
अपने फोन को बनाएं...- India TV Hindi
अपने फोन को बनाएं स्मार्टर इन मोबाइल ऐप्स से

क्या आपको मालूम है कि आप मौजूदा कॉल रेट से भी 25 फीसदी कम में इंटरनेट के ज़रिए इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं? क्या आपको पता है कि आप बिना 3जी के भी इंटरनेट से कॉल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं? अगर आपको ऐसे सवालों के जवाब नहीं मालूम तो हम आपको यहां 5 ऐसी मोबाइल ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके फोन को बनाएंगी और भी स्मार्ट और आपको देंगी कई झंझटों से मुक्ति। कुछ ऐसी ही बेहतरीन ऐप्स के बारे में अब हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं:

1. रिंगो (Ringo App)

इस ऐप के जरिए आप किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन पर इंटरनेशल कॉल कर सकते है और वो भी कम दामों में। इंटरनेट के जरिए तो सस्ते में कॉल तो हो ही जाती है, लेकिन इस ऐप की खासियत ही ये है कि इसके जरिए कॉल करने पर आपको Wifi या 3G यानी की इंटरनेट की जरूरत नहीं है। अगर बाकी इंटरनेशनल कॉलिंग एप्स से तुलना की जाए तो Ringo पर 25 फीसदी तक कम पैसे लगते हैं। इसमें कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं भी नहीं हैं।

2. कैमरा ज़ूम फ्री (Camera Zoom Free)

अगर आप अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचने के शौकीन हैं, तो तो यह ऐप आपके बड़ा काम का है। इस ऐप की सबसे कमाल बात यह है कि इसके ज़रिए आप काफी दूर तक का देख सकते हैं। अगर इसका फुल वर्ज़न इस्तेमाल किया जाए, तो यह 30X तक का ज़ूम लेवल कर देता है। इसे आप ज़ूम कैमरा या ज़ूम मिरर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. ब्लूटुथ फाइल ट्रांस्फर (Bluetooth File Transfer)

यह अब तक का सबसे फास्ट फाइल ट्रांस्फर ऐप है। इस ऐप के को नए या पुराने किसी भी फोन से जोड़ा जा सकता है। इसके जरिए एप्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, अगर किसी और फोन में ऐप मौजूद है तो ब्लूटुथ की मदद से अपने फोन में ट्रांस्फर कर सकते हैं।

4. हैप्टिक (Haptik)

इस ऐप के जरिए आप कई काम कर सकते हैं जैसे कि अपने मोबाइल के लिए सबसे बेहतरीन प्लान, रेस्तरां के लिए रिज़रवेशन करना, PNR या ट्रेन का स्टेटस चेक करना, मूवी टाइमिंग्स चेक करना, रेंट के लिए फ्लैट ढूंढना, अपने ऑनलाइन ऑर्डर का स्टेटस चेक करना आदि। यह सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक एक्टिव होता है।

5. DU बैटरी सेवर ऐंड वीजेट्स (DU Battery Saver and Widgets)

फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाने की शिकायत अगर आपके फोन में है तो इस शिकायत का समाधान DU बैटरी सेवर ऐंड विजेट्स ऐप्लीकेशन में है। यह ऐप्लीकेशन आपके फोन की बैटरी को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देती है। यह ऐप आपके फोन की चार्जिंग को बेहतर बनाता है और फोन की बैटरी कंज़म्पशन को सुधारता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement