नई दिल्ली: iPhone को ड्युअल सिम बनाना अभी तक आपको असंभव सा काम मालूम देता होगा, लेकिन एक शानदार तकनीक ने इस काम को भी अब आसान कर दिया है। एक क्रेडिट कार्ड जितना पतला एक गैजेट इजाद हुआ है जिसको आप अपने आईफोन में लगाकर इस असंभव काम को भी संभव कर सकते हैं। गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ iPhone सिंगल सिम को ही सपोर्ट करता था, लेकिन इस गैजेट ने इस मजबूरी को बिल्कुल खत्म सा कर दिया है।
आपको एक सिम लगाने की सुविधा इस गैजेट में मिलेगी वहीं दूसरी सिम आप अपने फोन के पोर्ट में लगा सकते हैं। कीपैड जैसे दिखने वाले एक गैजेट के पिछले हिस्से में मौजूद सिम स्लॉट में भी आप सिम लगा सकते हैं साथ ही आपके आईफोन में सिम के लिए एक स्लॉट पहले से ही उपलब्ध होता है। इस तरह आप अपने फोन को आसानी से ड्युअल सिम कार्ड वाला फोन बना सकते हैं।
अगली स्लाइड में देखें तस्वीरें कैसे बनेगा आपका iPhone डबल सिम