नई दिल्ली: बारिश का मौसम चल रहा हैं। इस मौसम में बाहर निकलने से पहले खुद से ज्यादा अपने फोन का ख्याल रखते है। जिससे कि वह पानी में भीग न जाएं। जसके बाद हमें कई परेशानियों का सामना करना पडता हैं। कभी -कभी हमारी लापरवाही या जल्दबाजी के कारण फोन पानी में चला जाता हैं। जिससे हम परेशान हो जाते हैं और कुछ ऐसे कर डालते है कि वह फोन कभी सही नहीं होता है।
ये भी पढ़े-
- घर बैठे आसानी से कमाना है पैसा तो डाउनलोड करें ये एप
- खो गया है आपका एंड्रॉयड फोन, ऐसे करें ट्रैक
- इन पांच टिप्स को आज़माने से आपके फोन की बैटरी नहीं देगी धोखा
आमतौर में देखा जाता है कि अगर आपका फोन पानी में गिर गया है तो आप उसे निकाल कर तुरंत ऑन करते हैं, तो वह ऑन हो जाता है, लेकिन कुछ समय बाद वह बंद हो जाता हैं। क्योंकि आपने मोबाइल के अंदर से पानी नहीं निकाला हैं। जिसके कारण फोन में पानी चले जाने के कारण उसके नमी आ गई है। जिसके कारण आपका फोन खराब हो गय़ा हैं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ हो, तो हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे है। जिससे आपका मोबाइल पानी में गिरने के बाद फिर पहले की तरह ही काम कर सकता हैं। जानिए इन टिप्स के बारें में।
सबसे पहले जब भी आपका फोन पानी में गिरे, तो उसे तुंरत ऑफ कर दें। और बैटरी, सिम निकाल कर अलग रख दें। इसके बाद आगे वीडियो देखे..
ये वीडियो Singtel नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है-