Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाएं, जानिए

स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाएं, जानिए

स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये कि अपनी पसंद की कुछ ऐप्स डाउनलोड करते ही इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है औऱ उसके बाद हम कुछ भी डाउनलोड नहीं कर सकते। इसका साइड इफेक्ट

India TV Tech Desk
Updated : November 04, 2015 18:43 IST
स्मार्टफोन की इंटरनल...
स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाएं, जानिए

स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये कि अपनी पसंद की कुछ ऐप्स डाउनलोड करते ही इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है औऱ उसके बाद हम कुछ भी डाउनलोड नहीं कर सकते। इसका साइड इफेक्ट ये है कि फोन फंक्शनिंग धीमी हो जाती है। बिना मोबाइल ऐप्स के फोन हमें अधूरा लगता है और अगर ऐप्स रहने दें, तो फोन का इस्तेमाल हम कुशलता से नहीं कर पाते।

क्या आप जानना चाहते हैं कि ऐसे हालात में अपने स्मार्टफोन की परफोर्मेंस कैसे सुधारें? तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा करने के लिए आपको क्या करना चाहिए:

1. क्लियर कैच (Clear Cache)

फोन की मेमोरी को खाली करने के लिए अपने मोबाइल की Settings> Manage Apps> All> Clear Cache ऑप्शन्स को सेलेक्ट करें। इससे आपके फोन में जितनr भी जंक फाइल्स है वो क्लीयर हो जाएंगी। अगर आपके पास एंड्रॉFड फोन है तो प्ले स्टोर पर काफी ऐप भी मौजूद है Cache को क्लीयर करने के लिए।

2. क्लीन मास्टर (Clean Master)

एक ऐप है Clean Master इसमें Junk files, Phone Boost, Antivirus और App Manager जैसी ऑप्शन्स होते हैं जिससे आप अपने फोन की सारी जंक फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। Phone Boost आपके डिवाइस की रनिंग ऐप्स को बंद करके बूस्ट कर देता है। यह ऐप आपके फोन को वायरस से भी बचाता है। Clean Master डाउनलोड करने के बाद ऐपलॉक नाम का फीचर आपके फोन में एक्टिवेट हो जाता है। यह सॉफ्टवेयर आपके फोन से गैर ज़रूरी डाटा को खुद-ब-खुद डिलीट कर देता है - जैसे डुप्लिकेट फाइल्स में से एक को छोड़कर बाकी को हटा देता है, Cache या रेसिडुअल फाइल्स आदि। ऐसा करने से फोन की मेमोरी खाली हो जाती है और फोन की स्पीड को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस ऐप में आपके फोन के CPU को कूल डाउन करने का ऑप्शन भी होता है। यह ऐप आपके फोन की फंक्शनिंग को और बेहतर बना देती है।

3. क्लियर मेमोरी (Clear Memory)

फोन के होम बटन को लंबा दबाकर रखने से स्क्रीन के एकदम नीचे बाईं ओर दिए गए सर्कल पर क्लिक करने से RAM पर जाकर Clear Memory पर क्लिक करें। इससे फोन की मेमोरी Clear हो जाती है।

4.एसडी कार्ड (SD Card)

जब भी आप एप्लिकेशन्स डाउनलोड करते हैं, वह आपके फोन की इंटरनल मेमोरी सेव हो जाती है औऱ आपकी इंटरनल मेमोरी का उतना स्पेस भर जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए आप ऐप्स को एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर दिया करें, इससे आपके फोन की इंटरनल मेमोरी पर प्रेशर कम हो जाएगा और आपका फोन बेहतर काम करने लगेगा। पर कुछ ऐप्स ऐसी भी होती हैं, जो सिर्फ फोन की इंटरनल मेमोरी में ही सेव होती हैं, उन्हें एसडी कार्ड में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

5. क्लियर हिस्ट्री (Clear History)

फोन के होम बटन को लंबा दबाकर रखने से आप जान सकते हैं कि कितने ऐप्स बैकग्राउंड में चल रहे है। इन्हें बाईं या दाईं ओर स्वाइप करने से बंद किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement