Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. अगर करेंगे ये काम तो हर बार बदला-बदला सा दिखेगा आपका Facebook पेज

अगर करेंगे ये काम तो हर बार बदला-बदला सा दिखेगा आपका Facebook पेज

नई दिल्ली: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो फेसबुक पर ना हो। फेसबुक का इस्तेमाल शहरों से लेकर गांव में बैठा हुआ हर व्यक्ति करता है। ऐसे में रोजाना एक

India TV Tech Desk
Updated : July 30, 2016 19:14 IST
facebook
facebook

नई दिल्ली: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो फेसबुक पर ना हो। फेसबुक का इस्तेमाल शहरों से लेकर गांव में बैठा हुआ हर व्यक्ति करता है। ऐसे में रोजाना एक ही फॉर्मेट पर फेसबुक को देखने से सभी बोर हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके फेसबुक का फॉर्मेट में बदलाव हो। जरा सोचिए अगर हर बार फेसबुक खोलने पर वह आपको एकदम अलग सा दिखे तो कैसा लगेगा, है न दिलचस्प बात। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन हम आपको बता दें कि एक तरीका ऐसा भी है जिससे आपके फेसबुक पेज का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। आइए जानते हैं क्या है वह तरीका।

1. इसके लिए आपको अपने फोन में facebook flat extention का इस्तेमाल करना होगा।

2. पहले आप facebook flat extention डाउनलोड कर लें। इसके बाद add to crome पर क्लिक कर लें।

3. ऐसा करने से डाउनलोडिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा। जिसके बाद add extention का एक पॉपअप आपको दिखाई देगा।

4. इसके बाद ऊपर की ओर दिखाई देने वाले extention बटन पर क्लिक करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement