नई दिल्ली: तकनीक के बदलते दौर में जब पेजर ने दम तोड़ा तो मैसेज की रफ्तार whatsapp पर सवार हो गई और सिम्बियंस पर काम करने वाले मोबाइल फोन्स ने एंड्रॉयड और iOS तक अपनी पहुंच बना ली। जहां एक ओर वैश्वीकरण ने आम आदमी को डूड बना दिया वहीं मोबाइल फोन भी अब एंड्रॉयड से दोस्ती कर स्मार्ट हो गए हैं। बाजार की भाषा में एंड्रॉयड को स्मार्टफोन कहा जाता है तो ऐसे में समझना जरूरी है कि आखिर ये एंड्रॉयड है क्या बला। आज हम अपनी खबर में आपको यही बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर एंड्रॉयड है क्या चीज और ये कहां से आया।
Android दुनिया के अधिकतर मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे प्रचलित operating system है। नोकिया, ब्लैकबेरी और एप्पल को अगर छोड़ दिया जाए तो सारे मोबाइल सेट्स इसी आपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और यह दुनिया में सबसे तेजी से प्रगति करने वाला आपरेटिंग सिस्टम है। तो तकनीकी भाषा में समझिए कि आखिर एंड्रॉयड अन्य operating system से कैसे अलग है। एंड्रॉयड की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि आप इसमें संशोधन (Modification) कर सकते हैं। यानी आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में यह सुविधा नहीं होती है।
क्या है एंड्रॉयड:
दरअसल एंड्रॉयड लाइनेक्स आधारित मोबाइल फोन और टेबलेट के लिए तैयार किया गया operating system है। इसे गूगल ने तैयार किया है। दुनियाभर में बिकने वाले अधिकतर मोबाइल फोन इसी सिस्टम पर काम करते हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रति दीवानगी का आलम यह है कि गूगल के मुताबिक यह ऑपरेटिंग सिस्टम दुनियां के लगभग 1 बिलियन से ज्यादा स्मार्ट फोन और टेबलेट में इस्तेमाल किया जा रहा है।
एंड्रॉयड का इतिहास: एंड्रॉयड एप्लीकेशन अपने नामों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है। आपको बता दें कि 30 अप्रैल साल 2009 को एंड्रॉयड ने अपना पहला कमर्शियल वर्जन 1.5 बाजार में उतारा था जिसका नाम कपकेक रखा गया था। इसके बाद एंड्रॉयड के कई वर्जन बाजार में उतारे गए जो अपने नामों के कारण चर्चा का केंद्र रहे।
बाजार में उतरे एंड्रॉयड के अब तक के वर्जन:
- 15 सितंबर 2009 को डोनेट एंड्रॉयड 1.6
- 26 अक्टूबर 2009 को अक्लेर एंड्रॉयड 2.0-2.1
- साल 2010 एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो
- दिसंबर 2010 जिंजर ब्रैड 2.3
- साल 2011 जिंजर ब्रैड का संशोधित वर्जन 2.3.3-2.3.7
- मई 2011 हनीकाम्ब 3.1
- जुलाई 2011 हनीकाम्ब 3.2
- दिसंबर 2011 आइसक्रीम सैन्डविच 4.0.3 और 4.0.4
- साल 2012 में जैलीबीन 4.1x और 4.2x
- साल 2013 में जैलीबीन 4.3.1
- 31 अक्टूबर 2013 में किटकैट 4.4-4.4.4, 4.4w-4.4w.2
- 12 नवंबर 2014 में लॉलीपाप 5.0-5.1.1
- 5 अक्टूबर 2015 में मार्शमैलो 6.0-6.0.1