Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. शयाओमी: एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस के बारे में जानिए 6 खास बातें

शयाओमी: एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस के बारे में जानिए 6 खास बातें

शयाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट एमआई डॉट कॉम से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन्स औऱ टैबलेट्स के लिए शयाओमी एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस लेकर आई है। इसके तहत शयाओमी के गैजेट्स दुर्घटना के लिए कवर रहेंगे। इस

India TV Tech Desk
Updated on: November 12, 2015 20:25 IST
एमआई प्रोटेक्ट...- India TV Hindi
एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस के बारे में जानिए 6 खास बातें

शयाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट एमआई डॉट कॉम से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन्स औऱ टैबलेट्स के लिए शयाओमी एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस लेकर आई है। इसके तहत शयाओमी के गैजेट्स दुर्घटना के लिए कवर रहेंगे। इस बीमा का लाभ केवल उन्हीं गैजेट्स पर मिलेगा, जिन्हें एमआई की वेबसाइट से खरीदा गया हो। अगर आपके पास पहले से ही कोई एमआई गैजेट है, तो आप इस बीमा को नहीं खरीद सकेंगे।

एमआई प्रोटेक्ट प्लान की छह खास बातें -

1. रेडमी 2 और रेडमी 2 प्राइम के ग्राहकों को एमआई प्रोटेक्ट प्लान 275 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि एमआई4 16 जीबी, एमआई4 आई 16जीबी और मीपैड के खरीददारों को एमआई प्रोटेक्ट प्लान 499 रुपये में मिलेगा।

2. एमआई प्रोटेक्ट प्लान के तहत रिपेयर किए जाने वाला स्मार्टफोन आपके एड्रेस से फ्री में पिक किया जाएगा और ठीक हो जाने पर उसे फ्री में ही आपके एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा।

3. हैंडसेट खरीदने के एक साल के अंदर एमआई प्रोटेक्ट प्लान के तहत दूसरी सर्विस मुफ्त रहेगी।

4. एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस के तहत यूज़र्स सिम कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर दुनिया के किसी भी कोने से अपने सिमकार्ड को ब्लॉक करा सकेंगे। अगर फिर भी उनका सिमकार्ड मिसयूज़ हो जाए, तो 3000 रुपये तक का मिस यूज़ एमआई प्रोटेक्ट के तहत कवर रहेगा।

5. एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस लेने वाले ग्राहकों को शयाओमी 1जीबी क्लाउड स्टोरेज भी उपलब्ध करा रही है। यदि सर्विस के बारे में कोई बात समझ नहीं आ रही है, तो फ्री कॉल असिसटेंस भी कंपनी दे रही है। कंपनी अपनी इस सर्विस के ग्राहकों को चौबीसों घंटे कॉल सेंटर की सुविधा भी दे रही है, तो आप डिवाइस से संबंधित किसी नुकसान की सूचना कभी भी दे सकते हैं। आपको बस 1800 407 333333/1800 1233330/8080 333333 पर कॉल करना है।

6. बताया जाता है कि एमआई प्रोटेक्ट के तहत उपभोक्ता केवल दो बार क्लेम ले सकेगा, बशर्ते पिछला क्लेम टोटल लॉस या रिपेयर कैटेगरी के बाहर न रहा हो।

एमआई प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस के बारे में और जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट देखें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement