Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WhatsApp Payments: से ऐसे करें पैसों का लेनदेन, एक मैसेज भेजने जितना आसान है तरीका

WhatsApp Payments: से ऐसे करें पैसों का लेनदेन, एक मैसेज भेजने जितना आसान है तरीका

दिसंबर 2020 की शुरुआत में व्हाट्सएप ने भुगतान (WhatsApp Payments Feature) की सुविधा शुरू की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 05, 2021 16:36 IST
WhatsApp से ऐसे करें पैसों का लेनदेन, एक मैसेज भेजने जितना आसान है तरीका- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@WHATSAPP WhatsApp से ऐसे करें पैसों का लेनदेन, एक मैसेज भेजने जितना आसान है तरीका

WhatsApp Pay: दिसंबर 2020 की शुरुआत में व्हाट्सएप ने भुगतान (WhatsApp Payments Feature) की सुविधा शुरू की। इस फीचर के जरिए उपयोगकर्ता ऐप से अन्य उपयोगकर्ताओं को पैसे भेज सकते हैं। व्हाट्सएप ने इसे व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) नाम दिया है। व्हाट्सएप के अनुसार, "यह पेमेंट का एक सिक्यॉर तरीका है और इससे पैसे भेजना एक मेसेज भेजने जितना ही आसान है।"

क्या है WhatsApp Pay?

WhatsApp Pay एक UPI आधारित व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस है। भारत में फरवरी 2020 से इसकी टेस्टिंग की जा रही थी और फिर 6 दिसंबर 2020 से इस फीचर को लाइव कर दिया। इसमें आप अपने UPI-इनेबल बैंक अकाउंट्स को लिंक कर व्हाट्सएप से ही भुगतान कर सकते हैं। यह सभी पॉप्युलर बैंक्स जैसे- आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट को सपॉर्ट करता है।

कैसे पाएं WhatsApp Pay फीचर?

  1. अगर व्हाट्सएप अपडेट नहीं है तो सबसे पहले उसे अपडेट करें।
  2. फिर व्हाट्सएप खोले और अब दाईं तरफ दिए गए मेन्यू या थ्री डॉट आइकॉन पर टैप करें। 
  3. इसके बाद आपको Payment का ऑप्शन दिखेगा। यहां टैप करें।
  4. फिर Add Payment Method पर टैप करें।
  5. अब आपको बैकों की एक लिस्ट मिलेगी। यहां अपना बैंक चुनें।
  6. अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कराएं। इसके लिए आपके नंबर पर एक SMS आएगा।
  7. वेरिफिकेशन के बाद अपना UPI पिन सेट करें।

वेरिफिकेशन के लिए जरूरी शर्त!

यहां गौर देने वाली बात यह है कि आपका व्हाट्सएप नंबर वही होना चाहिए, जो आपके बैंक खाते से लिंक है यानि जरूरी है कि जो नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा है, उसी नंबर से आप अपना व्हाट्सएप यूज कर रहे हों। अगर आपका नंबर अलग होगा तो व्हाट्सएप उसे वेरिफाई नहीं करेगा और आपका WhatsApp Pay फीचर सेट नहीं हो पाएगा।

WhatsApp Pay पर कैसे भेजें पैसे

  1. WhatsApp Pay से पैसे भेजना एक मेसेज या फोटो भेजने के जितना ही आसान है।
  2. WhatsApp खोलें और जिसे पैसे भेजने हैं, उसके कॉन्टैक्ट पर जाएं।
  3. फिर अटैचमेट ऑइकॉन पर टैप करें।
  4. जहां Gallery और Documents का ऑप्शन मिलता है, वहीं Payment का ऑप्शन भी मिलेगा।
  5. जितने पैसे भेजने हैं, वह रकम भरें। 
  6. यहां आपको रिमार्क लिखने की सुविधा भी मिलती है।
  7. UPI पिन डालने और कंफर्म करें, पैसे चले जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement