Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फेसबुक मैसेंजर पर आप भी कैसे खेल सकते हैं चेस, जानिए

फेसबुक मैसेंजर पर आप भी कैसे खेल सकते हैं चेस, जानिए

फेसबुक पर लाखों-करोड़ों लोग कैंडी क्रश, फार्म हीरोज़, 8 बॉल पूल और फार्मविले जैसी गेम्स खेलते हैं और अपने फेसबुक फ्रेंड्स को ये गेम्स खेलने के लिए इनवाइट भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते

Manoj Sharma
Updated : February 06, 2016 16:17 IST
How to play chess on Facebook Messenger
How to play chess on Facebook Messenger

फेसबुक पर लाखों-करोड़ों लोग कैंडी क्रश, फार्म हीरोज़, 8 बॉल पूल और फार्मविले जैसी गेम्स खेलते हैं और अपने फेसबुक फ्रेंड्स को ये गेम्स खेलने के लिए इनवाइट भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक में कुछ हिड्न या छिपी हुई गेम्स और फीचर्स भी होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक चेस गेम के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेसबुक मैसेंजर पर दोस्तों के साथ चैटिंग करते-करते भी खेल सकते हैं।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि फेसबुक कभी भी ऐसी सीक्रेट गेम के बारे में अपने यूज़र्स को नहीं बताती है। इसीलिए इन गेम्स तक पहुंचना आसान नहीं है। आप उन तक तभी पहुंच सकते हैं, जब या तो आप उनके बारे में पहले से ही जानते हों या फिर आप गलती से चैट बॉक्स में कोई कमांड दे दें।

चेस गेम को सीखने के लिए आपको कुछ कमांड्स सीखने की ज़रूरत पड़ेगी, मगर वह इतनी मुश्किल नहीं है कि आप उन्हें सीख न सकें। सबसे पहले जिस फ्रेंड के साथ फेसबुक मैसेंजर पर चेस खेलना चाहते हैं, उसे फेसबुक मैसेंजर पर चैट पर यह मैसेज भेजकर आप चेस का खेल शुरू कर सकते हैं: @fbchess play

जिन लोगों को चेस पहले से खेलनी आती है और वे चेस की कमांड्स लिखना जानते हैं, वे की-बोर्ड पर कमांड देकर स्क्रीन पर दिख रहे मोहरों को चेस बोर्ड पर आगे बढ़ा सकते हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि फेसबुक मैसेंजर पर कमांड लिखने के लिए आपको क्या टाइप करना चाहिए, यह जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement