मोबाइल फ़ोन हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और अब तो बालत ये है कि इसके बग़ैर जीवन की कल्पना भी करना नामुमकिन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल सिर्फ संचार का ही माध्यम नही है बल्कि अब ये आपकी कई समस्याओं को भी चुटकी बजाकर हल कर सकता है। मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है ।
तेज़ रफ़्तार जिंदगी में हमारे पास काम बहुत और वक़्त कम रहता है। कल्पना कीजिये कि आपको एक मीटिंग के बाद दूसरी ज़रुरी मीटिंग में जाना हो और कार के पास पहुंचने पर आपको पता चले कि चाबी तो कार के अंदर ही भूल गए हैं। ऐसे में आपकी दिल की धड़कनों का बढ़ना लाज़मी है। लेकिन घबराए नहीं, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप मोबाइल से अपनी कार का लॉक आसानी से खोल सकते हैं।
ऐसे खोलें मोबाइल से कार का दरवाज़ा
अगर आपकी कार की रिमोट की लेस (keyless) इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार के अंदर ही रह गई हो और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है। आप घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये। साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें। दरवाजा फटाफट खुल जायेगा।
आगे पढ़ें, कवरेज एरिया से बाहर होने पर कैसे सर्च करे नेटवर्क