Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. क्या आपके स्मार्टफोन में वाइरस है? यूं चुटकियों में लगाएं पता

क्या आपके स्मार्टफोन में वाइरस है? यूं चुटकियों में लगाएं पता

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है ऐंड्रॉयड। आज इसके दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हर मशहूर चीज के साथ कुछ परेशानियां भी आती हैं, और ऐंड्रॉयड भी उससे अछूता नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 28, 2017 15:13 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है ऐंड्रॉयड। आज इसके दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हर मशहूर चीज के साथ कुछ परेशानियां भी आती हैं, और ऐंड्रॉयड भी उससे अछूता नहीं है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए हैकर्स नई-नई तरकीबें आजमाते रहे हैं ताकि आप कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड करें और वे आसानी से आपसे जुड़ी गुप्त जानकारी हासिल कर लें। फोन में एक बार वाइरस का आना आपकी निजता के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए, आपको बताते हैं फोन में वाइरस का पता लगाने के तरीके...

यदि आपका डेटा ज्यादा खर्च होने लगे तो वाइरस है

अगर अचानक से आपके मोबाइल का डेटा पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से खर्च होने लगे, तो इसकी एक वजह आपके मोबाइल में घुसपैठ करने वाले वाइरस भी हो सकते हैं। यदि पिछले महीने की तुलना में बगैर ज्यादा इस्तेमाल किए आपका डेटा ज्यादा खर्च हुआ है, तो समझ जाएं कि आपका मोबाइल या टैब वाइरस की चपेट में है।

मोबाइल बिल में SMS का एक्स्ट्रा चार्ज? फोन में वाइरस है
अगर आपके मोबाइल बिल में अनावश्यक SMS चार्ज लिया जा रहा है तो आपके फोन में वाइरस हो सकता है। आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके फोन से प्रीमियम रेट नंबर पर SMS तो नहीं भेजे जा रहे और वह भी बिना आपकी जानकारी के। प्रीमियम रेट नंबर एक स्पेशल नंबर होता है जिसपर मेसेज भेजने का चार्ज सामान्य के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है

ज्यादा बैटरी खर्च होने का मतलब आपके फोन में वाइरस है
वाइरस से न सिर्फ आपके मोबाइल का डेटा खर्च होता है बल्कि आपके मोबाइल की बैटरी पर भी यह काफी प्रभाव डालता है। एक बार वाइरस वाले ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप यह नोटिस कर सकते हैं कि आपके फोन की बैटरी तेजी से डाउन हो रही है।

अचानक से आने वाले पॉप-अप्स का मतलब आपके फोन में वाइरस है
अगर आप पॉप अप्स, नोटिफिकेशन्स, अनचाहे रिमाइंडर और सिस्टम वार्निंग जैसे नोटिफिकेशन्स पर क्लिक करते हैं तो इससे भी आपके डिवाइस में वाइरस बढ़ता जाता है। इसलिए ऐसे रिमाइंडर्स और सिस्टम वॉर्निंग्स पर क्लिक करने से बचें और ऐसी साइटों पर जाएं ही मत जहां यह ज्यादा दिखते हों।

यदि आपके फोन में अनचाहे ऐप हैं तो समझें आपके फोन में वाइरस है
कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं जो बिना आपकी जानकारी के ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाते है। ट्रोजन मैलवेयर के जरिए आपके मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाते हैं। यदि फोन में आपको ऐसे ऐप दिखें जो आपने इंस्टॉल न किए हों तो उन्हें तुरंत हटा दें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement