Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. क्या करें कि व्हाट्सऐप फोटोज़ सिर्फ आप ही देख सकें

क्या करें कि व्हाट्सऐप फोटोज़ सिर्फ आप ही देख सकें

व्हाट्सऐप के अनेक फायदे हैं, पर इसके साथ कुछ खतरे भी जुड़े हैं। मसलन आपके साथ कोई अगर फोटो शेयर करता है और आपका फोन उस वक्त किसी और के पास है, तो वह सभी

India TV Tech Desk
Updated on: November 02, 2015 7:34 IST
व्हाट्सऐप पर फोटोज़...- India TV Hindi
व्हाट्सऐप पर फोटोज़ छिपाने का शानदार तरीका

व्हाट्सऐप के अनेक फायदे हैं, पर इसके साथ कुछ खतरे भी जुड़े हैं। मसलन आपके साथ कोई अगर फोटो शेयर करता है और आपका फोन उस वक्त किसी और के पास है, तो वह सभी फोटो आसानी से देख सकता है। क्या आप चाहते हैं कि आपके अलावा कोई भी आपके फोन में व्हाट्सऐप पर आने वाली फोटोज़ को न देख सके और न ही आपके फोन के गैलेरी सेक्शन में जाकर उन्हें पा सके? साथ ही, क्या आप यह भी चाहते हैं कि आपके दोस्त व रिश्तेदार जो फोटोज़ व्हाट्सऐप पर भेजते हैं, वो आपके फोन में ही सेव रहें? तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे संभव है? पहले हम यह जान लें कि व्हाट्सऐप हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों बन गया है।

व्हाट्सऐप क्यों बन गया है इतना ज़रूरी

फेसबुक अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स का किंग है, तो व्हाट्सऐप को भी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विसेज़ का बादशाह कहा जा सकता है। दो लोगों के बीच हज़ारों किलोमीटर की दूरी हो, वो अलग-अलग देशों में रहते हों, तो भी व्हाट्सऐप पर वह इस तरह संपर्क कर सकते हैं, मानो एक ही कमरे में बैठे हों। वे एक-दूसरे को एसएमएस की तरह इंस्टेंट मैसेज भेज सकते हैं, वीडियो व ऑडियो फाइल्स भेज सकते हैं, फोटोज़ शेयर कर सकते हें।

एक नायाब ट्रिक, जिससे व्हाट्सऐप फोटोज़ सिर्फ आपको दिखेंगी

अब हम आपको बताते हैं एक ऐसी नायाब ट्रिक, जिसे आज़माने से आप आसानी से अपने फोन की Gallery से व्हाट्सऐप फोटोज़ मिनटों में गायब कर सकते हैं। यानी अब आप अपने Whatsapp से तो फोटो को गायब कर देंगे, लेकिन असल में वे रहेंगी आपके फोन में हीं, पर Whatsapp पर किसी को नहीं दिखेंगी।

अभी तक क्या होता है-

मोबाइल में Whatsapp से जितनी भी तस्वीरें आप शेयर करते है वो सीधा फोन के gallery में Whatsapp नाम के फोल्डर में सेव हो जाती है। अब तक आपको जो फोटोज छुपानी होती थी वो या तो Hide करते थे या फिर एक नया फोल्डर बनाकर उसमें सेव करते थे।

अब क्या है नया तरीका-

  • अपने फोन में My Files को खोलें।
  • इसके बाद इसमें SD Card पर क्लिक करें। क्लिक करने पर WhatsApp नाम के आईकन पर जाएं। वहां पर Media का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर WhatsApp Images, Whatsapp videos, Whatsapp audio, Whatsapp notes आदि जैसे ऑप्शन्स नज़र आएंगे। इनमें से Whatsapp Images पर क्लिक करें।
  • यहां पर एक नया फोल्डर बनाए।
  • इस फोल्डर को ‘.nomedia’ का नाम दे कर सेव करें। इसके बाद मिनटों में आपके एंड्रॉयड फोन से सारी फोटोज़ गायब हो जाएंगी

नोट- ध्यान रखें कि यह सुविधा कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध है। यानी कि अगर आपके फोन में My Files का आईकन है, तभी यह तरीका काम करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement