Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. 4G सिम होने के बाद भी नहीं मिल रहा हाई स्पीड इंटरनेट, तुरंत चेक करें ये सेटिंग

4G सिम होने के बाद भी नहीं मिल रहा हाई स्पीड इंटरनेट, तुरंत चेक करें ये सेटिंग

सभी को हाई स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। और, इसके लिए इंटरनेट यूजर्स 4G सिम की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन, क्या 4G सिम होने के बाद भी आपको स्लो इंटरनेट स्पीड झेलनी पड़ रही है?

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2018 12:39 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
सांकेतिक तस्वीर

सभी को हाई स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। और, इसके लिए इंटरनेट यूजर्स 4G सिम की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन, क्या 4G सिम होने के बाद भी आपको स्लो इंटरनेट स्पीड झेलनी पड़ रही है। ये सवाल इसीलिए पूछा है क्योंकि कई बार देखा जाता है कि 4G सिम कार्ड और नेटवर्क होने के बाद भी कई यूजर्स को स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है।

कई शिकायतों में यूजर्स कहते हैं कि कुछ जगह तो काफी तेज इंटरनेट चलता है लेकिन कुछ जगहों पर पूरे सिग्नल होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड स्लो रहती है। इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। जिन्होंने फॉलो करके आप इस परेशानी से मुक्त हो सकते हैं। 

हाई स्पीड इंटरनेट के लिए क्या करें?

1. स्मार्टफोन के नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रेफर्ड नेटवर्क के तौर पर 2G/3G/4G सेलेक्ट करें या फिर प्रेफर्ड टाइप ऑफ नेटवर्क को 4G या LTE सेलेक्ट करें।

2. इसके बाद नेटवर्क सेटिंग्स में ही एक्सेस प्वाइंट नेटवर्क (APN) सेटिंग चेक करें। इसे मीनू में जाकर डिफॉल्ट सेट कर लें।

3. इसके अलावा फोन में इस्तेमाल कर रहे ब्राउजर में डाटा सेविंग मोड ऑन रखें। इससे भी इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement