Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. 7 टिप्स, जिनसे आपका भीगा फोन सूखकर फिर चलने लगेगा

7 टिप्स, जिनसे आपका भीगा फोन सूखकर फिर चलने लगेगा

टेबल पर रखे मोबाइल फोन पर अचानक पानी गिर जाए, फोन ग़लती से पानी से भरी बाल्टी में गिर जाए या बारिश के पानी में आपका स्मार्टफोन भीग जाए, तो यह स्वाभाविक है कि हम

India TV Tech Desk
Updated : November 02, 2015 8:42 IST
7 टिप्स, जिनसे आपका...
7 टिप्स, जिनसे आपका भीगा फोन सूखकर फिर चलने लगेगा

टेबल पर रखे मोबाइल फोन पर अचानक पानी गिर जाए, फोन ग़लती से पानी से भरी बाल्टी में गिर जाए या बारिश के पानी में आपका स्मार्टफोन भीग जाए, तो यह स्वाभाविक है कि हम डर जाएंगे कि कहीं हमारा महंगा डिवाइस खराब न हो जाए। स्मार्टफोन की कीमतों को देखते हुए यह डर ग़लत नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अगर आप ऐसे हालात में फंस जाएं, तो क्या करेंगे? यदि आपको नहीं मालूम कि भीगे हुए फोन को सुखाकर कैसे उससे फिर से काम लिया जा सकता है, तो हमारी नीचे लिखी टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं।

जानिए ये 7 टिप्स क्या हैं:

1. जब भी आपका फोन पानी में भीगे तो आप सबसे पहले स्विच ऑफ कर दें। क्योंकि अगर फोन ऑन है तो पानी इंटरनली किसी भी हिस्से में जा सकता है, जिससे शॉर्ट सर्किट के आसार बढ़ जाते हैं। भीगते ही उसके बटन को चेक करने की कोशिश न करें। स्विच ऑफ करने में ही समझदारी है और उसके बाद फोन की बैट्री अलग कर दें। अगर बैट्री नॉन रिमूवेबल हो जैसे नोकिया लुमिया, आई फोन आदि तो ऐसे में पावर ऑफ करना ही विकल्प होता है। नॉन रिमूवेबल बै़ट्री वाले फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा ज्यादा होता है।

2. फोन को स्विच ऑफ करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आने वाले पावर को कट कर दिया जाता है। इसके बाद फोन में से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन कवर आदि सब अलग कर दें। सभी अलग की गई चीजों को टिश्यू पेपर या अखबार से साफ करें। ऐसा करने से पानी के साथ नमी भी खत्म हो जाती है।

3. टिश्यू या अखबार से साफ करने के अलावा आप उसे किसी नरम तौलिए का भी इस्तेमाल कर सकते है। ताकि फोन में गया हुआ पानी पूरी तरह से साफ हो जाए।

4. टिश्यू पेपर, अखबार या तौलिए से साफ करने के बाद फोन और उसके सभी अलग किए गए पार्ट्स को सूखे चावल में दबाकर किसी भी बर्तन में रख दें। सूखे चावल नमी को तेजी से सोख लेते हैं।

5. सूखे चावल की जगह सिलिका जैल पैक का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये चावल से ज्यादा बेहतर विकल्प है। उसका इस्तेमाल जूतों के डिब्बे, नए थर्मस में इस्तेमाल होता है। ताकि इनमें नमी नहीं आए। फोन या उसके पार्ट्स को चावल या सिलिका जैल पैक में कम से कम 24 घंटे तक रखें ताकि नमी पूरी तरह से सूख जाए। नमी सुखने के बाद अगले 24 घंटों के बाद ही फोन का इस्तेमाल करें।

6. नमी सूखाने के बाद हल्की गर्म हवा का इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि ड्रायर, ब्वॉयलर, रूम हीटर। इन सब चीजों को दूर से इस्तेमाल करें क्योंकि ये सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है। हैडफोन या USB पोर्ट का इस्तेमाल तब तक न करें जब तक फोन की नमी पूरी तरह से सूख न जाए।

7. नमी पूरी जरह से सूख जाने के बाद इसे चेक करें। देख लें अगर USB केबल, हेडफोन, स्पीकर, माइक, बटन, टचस्क्रीन जैसे फीचर्स ठीक तरह से काम कर रहें हैं या नहीं। अगर अब भी कोई दिक्कत आ रही है तो फिर अपने स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर पर दिखा लें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement