नई दिल्ली: इंटरनेट हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम घर पर हो, ऑफिस में या बाहर, हर जगह हमें इंटरनेट की ज़रूरत महसूस होने लगी है। यही वजह है कि वाई-फाई का इस्तेमाल बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में जब आप अपना वाई-फाई खोलते हैं, तो उसमें जिसका भी वाई-फाई खुला होता है उसका नाम आपके फोन में शो होने लगता है। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो चोरी-छिपे दूसरों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से लोग दूसरों के वाई-फाई का पासवर्ड हैक करके उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस सब से अंजान यूजर इसका भुगतान करता है। बहुत से यूजर्स ऐसे होते हैं कि उन्हें पता ही नहीं होता कि उनका वाई-फाई कौन इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक के जरिए बता रहे हैं कि किस प्रकार से आप अपने वाई-फाई को चोरी होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो ट्रिक:
1. आपने ध्यान दिया होगा कि वाई-फाई राउटर में कईं तरह की लाइट जलती है उसमें से एक लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी की होती है। एक लैन की होती है तो एक वायरलेस डिवाइस की। ऐसे में आप वायरलेस डिवाइस को बंद कर वाई-फाई की चोरी का पता लगा सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेज को बंद करेंगे तो 4 में से 3 लाइटें बंद हो जाएंगी। लेकिन अगर इससे भी लाइटें बंद नहीं होती तो जरूर ही आपका वाई-फाई कोई चोरी कर रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और