Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. नेटपैक हो गया खत्म, ऐसे करें किसी और के वाई-फाई का इस्तेमाल...

नेटपैक हो गया खत्म, ऐसे करें किसी और के वाई-फाई का इस्तेमाल...

नई दिल्ली: जब आपके फोन में नेटकार्ड नहीं होता तो आप कोशिश करते हैं कि किसी और के वाई-फाई से आपका नेट चलने लगे। अक्सर ऐसा होता है कि किसी अंजान का वाई-फाई इस्तेमाल करते

India TV Tech Desk
Updated on: June 18, 2016 17:58 IST
wi-fi
wi-fi

1. फोन को रूट करें: WPS पिन को हैक करने के लिए जरूरी है कि आपको अपने एंड्रायड फोन को रूट करने की जरूरत पड़ेगी। फोन को रूट करने के लिए आजकल बहुत से एप्स हैं जैसे- किंगो एंड्रायड एप से आप अपने फोन को रूट करा सकते हैं।

2. अपने फोन की सपोर्ट क्षमता को चैक करें: वाई-फाई को क्रैक करने के लिए आपके फोन में broadcam bcm4329 या फिर bcm4330 चिपसेट होना जरूरी है। या फिर आप अपने फोन की सैटिंग में इंटरनेट पर जाकर अपने डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

3. bcmon app को अपने फोन में डाउनलोड करे। इस टूल को फोन में डालने से यह आपके फोन में broadcom चिपसेट को मॉनिटर करता है।

4. जब यह एर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तो इसे रन करें।

5. मॉनिटर मोड के ऑप्शन को इनेबल करें: अगर आपको फोन में 'install firmware and tools' लिखा हुआ दिखाई दें तो इंस्टॉल पर क्लिक करें। और मॉनिटर मोड ऑप्शन को इनेबल करें।

6. Reaver एप को डाउनलोड करें: reaver से किसी भी wps पिन को क्रैक किया जा सकता है।

7.Reaver आइकन पर क्लिक करें: इस एप को क्लिक करके रन करें जब आपके फोन में 'you are not using it for illegal purpose' लिखा हुआ आ जाए तो इसमें 'confirm' का बटन दबा दें।

इसे 'confirm' करते ही Reaver आपके आस-पास के सभी एक्सेस पॉइंट्स को स्कैन करने लगेगा। जिसका भी पासवर्ड आप क्रैक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसके बाद 'start attack' बटन पर क्लिक करें। अब पासवर्ड को क्रैक करने के लिए reaver app के नीचे दिए गए बटन 'start attack' को क्लिक करें। इस प्रकार अब आप किसी के भी वाई-फाई पासवर्ड को हैक कर सकते हैं।

(नोट: हम हैकिंग को बढ़ावा नहीं देते, यह कबर सिर्फ टेक के विषय में एक जानकारी भर है।)

ये भी पढ़ें:

व्हाट्सऐप पर Personal Data चुराने वाले धोखेबाज़ों से कैसे बचें, जानिए

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

क्या व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो गए हैं, ऐसे वापस पाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement