भारत में जितनी तेज़ी से मोबाइल फोन्स की बिक्री बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से बढ़ रही है अनचाही कॉल्स की संख्या। खासतौर से मार्केटिंग कंपनियां या इंश्योरेंस बेचने वाले एजेंट्स आपको अपना प्रॉडक्ट या सर्विस बेचने के लिए बार-बार फोन करते हैं और आप न चाहते हुए भी ऐसी कॉल्स को रिसीव करते रहते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड का स्मार्टफोन है, तो आप उन फोन नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनसे ऐसी अनचाहे कॉल्स आपको लगातार आती रहती हैं। उसके बाद बार-बार आने वाले अनचाहे कॉल्स की परेशानी से आप काफी हद तक बच जाएंगे।
इसके लिए आपको सिर्फ नीचे लिखे 5 स्टेप्स आज़माने होंगे –
1. अपने सैमसंग या एमआई एंड्रॉइड स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टेलीफोन (Telephone) आइकन पर क्लिक करें।
2. अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर रिसेंट नंबर्स की लिस्ट खुल जाएगी। जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसकी डिटेल खोलिए।
3. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर वह नंबर लिखा होगा औऱ स्क्रीन के टॉप या बॉटम पर थ्री डॉट्स का आइकन होगा औऱ More लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।
नंबर ब्लॉक करने के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं: