Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

भारत में जितनी तेज़ी से मोबाइल फोन्स की बिक्री बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से बढ़ रही है अनचाही कॉल्स की संख्या। खासतौर से मार्केटिंग कंपनियां या इंश्योरेंस बेचने वाले एजेंट्स आपको अपना प्रॉडक्ट

Manoj Sharma
Updated : March 07, 2016 19:58 IST
unwanted calls have become a big problem
unwanted calls have become a big problem

भारत में जितनी तेज़ी से मोबाइल फोन्स की बिक्री बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से बढ़ रही है अनचाही कॉल्स की संख्या। खासतौर से मार्केटिंग कंपनियां या इंश्योरेंस बेचने वाले एजेंट्स आपको अपना प्रॉडक्ट या सर्विस बेचने के लिए बार-बार फोन करते हैं और आप न चाहते हुए भी ऐसी कॉल्स को रिसीव करते रहते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड का स्मार्टफोन है, तो आप उन फोन नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनसे ऐसी अनचाहे कॉल्स आपको लगातार आती रहती हैं। उसके बाद बार-बार आने वाले अनचाहे कॉल्स की परेशानी से आप काफी हद तक बच जाएंगे।

इसके लिए आपको सिर्फ नीचे लिखे 5 स्टेप्स आज़माने होंगे –

Samsung or Xiaomi Android phone: logo icon

Image Source : PTI
Samsung or Xiaomi Android phone: logo icon

1. अपने सैमसंग या एमआई एंड्रॉइड स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टेलीफोन (Telephone) आइकन पर क्लिक करें।

Android phone: Three Dots icon

Android phone: Three Dots icon

2. अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर रिसेंट नंबर्स की लिस्ट खुल जाएगी। जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसकी डिटेल खोलिए।

​3. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर वह नंबर लिखा होगा औऱ स्क्रीन के टॉप या बॉटम पर थ्री डॉट्स का आइकन होगा औऱ More लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।

Android phone: Add to Blocklist icon

Android phone: Add to Blocklist icon

नंबर ब्लॉक करने के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement