Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. आपके स्मार्टफोन को Joker से खतरा, गूगल ने प्लेस्टोर से हटाए 17 एप्स, आप भी करें अनइंस्टॉल

आपके स्मार्टफोन को Joker से खतरा, गूगल ने प्लेस्टोर से हटाए 17 एप्स, आप भी करें अनइंस्टॉल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सामने आया है कि प्ले स्टोर पर मौजूद 17 एप्स में जोकर (Bread) मैलवेयर मौजूद है।

Edited by: India TV Tech Desk
Published on: November 03, 2020 12:51 IST
Google Apps- India TV Hindi
Image Source : FILE Google Apps

गूगल ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर 17 मालवेयर एप्स को डिलीट कर दिया है। गूगल के अनुसार इन एप्स से आपके मोबाइल पर खतरा पैदा हो सकता था। ऐसे ही ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। कंपनी के मुताबिक इन एप्स में Joker मैलवेयर होने का पता चला है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप भी इन एप्स को तुरंत अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सामने आया है कि प्ले स्टोर पर मौजूद 17 एप्स में जोकर (Bread) मैलवेयर मौजूद है। किसी भी ऐप में खतरनाक मैलवेयर का पता चलते ही गूगल उसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा देता है। इस बार भी गूगल ने ऐसी खतरनाक एप्स को डिलीट कर दिया है। वहीं इसके साथ ही प्ले प्रोटेक्ट डिसेबल सर्विस भी शुरू कर दी है। हालांकि, जिनके फोन में ये ऐप्स इंस्टॉल हैं, उन्हें खुद ही इनको डिलीट करना पड़ेगा।

इन 17 एप्स को तुरंत करें डिलीट

  • All Good PDF Scanner
  • Mint Leaf Message-Your Private Message
  • Unique Keyboard – Fancy Fonts and Free Emoticons
  • Tangram App Lock
  • Direct Messenger
  • Private SMS
  • One Sentence Translator – Multifunctional Translator
  • Style Photo Collage
  • Meticulous Scanner
  • Desire Translate
  • Talent Photo Editor – Blur focus
  • Care Message
  • Part Message
  • Paper Doc Scanner
  • Blue Scanner
  • Hummingbird PDF Converter – Photo to PDF
  • All Good PDF Scanner

जानिए कितना खतरनाक है Joker 

जेडस्केलर के अनुसार इस स्पाईवेयर को यूजर्स के SMS, कॉन्टैक्ट्स और डिवाइस इन्फॉर्मेशन चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही बिना यूजर्स को पता चले यह कई प्रीमियम वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोकॉल (WAP) सर्विसेज के लिए साइन-अप कर देता है।' यह तीसरा मामला है कि जह गूगल सिक्यॉरिटी टीम को चकमा देकर Joker के प्ले स्टोर पर पहंचने की बात सामने आई है। पिछले महीने भी गूगल ने 6 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया था। साल की शुरुआत में गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया भी था कि Joker हाल के दिनों में सामने आया सबसे एडवांस्ड और खतरनाक मैलवेयर है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement