Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Google ने लॉन्च किया Pixel 6 और Pixel 6 प्रो फोन, जानिए- कीमत और खूबियां

Google ने लॉन्च किया Pixel 6 और Pixel 6 प्रो फोन, जानिए- कीमत और खूबियां

गूगल पिक्सल 6 प्रो (Google Pixel 6 Pro) में 6.7 इंच का डाइनैमिक डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 10hz से लेकर 120hz तक होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 19, 2021 23:54 IST
Google ने लॉन्च किया Pixel 6 और Pixel 6 प्रो फोन, जानिए- कीमत और खूबियां
Image Source : GOOGLE Google ने लॉन्च किया Pixel 6 और Pixel 6 प्रो फोन, जानिए- कीमत और खूबियां

Google Event 2021 Pixel 6 & Pixel 6 Pro: गूगल (Google) ने अपने ईवेंट में गूगल पिक्सल 6 (Google Pixel 6) और पिक्सल 6 प्रो (Google Pixel 6 Pro) स्मार्टफोन लॉन्च किए। पिक्सल 6 प्रो की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। अभी यह प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह फोन तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। 

Google Pixel 6 Pro में 6.7 इंच का डाइनैमिक डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 10hz से लेकर 120hz तक रहेगा। इसमें टेंसोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह 12 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें बैटरी काफी बड़ी दी गई है।

वहीं, Google Pixel 6 पिक्सल 6 की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। इसमें Tensor चिप लगाई गई है, जिसकी मदद से Pixel 6 सीरीज के फोन को नया AI एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी के अनुसार, यह चिप तैयार करने में काफी साल लगे हैं।

Google Pixel 6 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 20X super Rez zoom का सपोर्ट है। इसमें मैजिक इरेजर का फीचर भी मिलेगा।

वहीं, Pixel 6 में बैक पैनल पर तीन कैमरे नहीं होंगे, इनमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Pixel 6 के बैक पैनल पर एक कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Pixel 6 में लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी मिलेगा, जो मैसेज, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम तक सभी पर सपोर्ट करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement