Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. इन कोड नंबरों से पाएं अपने हैंडसेट की जानकारियां

इन कोड नंबरों से पाएं अपने हैंडसेट की जानकारियां

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के हर स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी फोन पर कुछ कोड टाइप करने से मिल जाती है। अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो हम

India TV Tech Desk
Published : November 05, 2015 12:20 IST
इन कोड नंबरों से पाएं...
इन कोड नंबरों से पाएं अपने हैंडसेट की जानकारियां

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के हर स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी फोन पर कुछ कोड टाइप करने से मिल जाती है। अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको कुछ खास कोड्स की जानकारी यहां दे रहे हैं।

सैमसंग कोड्स औऱ उनसे मिलने वाली जानकारियां:

1. *#*#4636#*#* - ये कोड देता है आपको आपके फोन की बैटरी और आपने उसे कितना इस्तेमाल किया है जैसी जानकारियां।

2. *2767*3855# - ये कोड आपके फोन को पूरी तरह क्लीन कर देगा साथ ही आपके फोन के सोफ्टवेयर को पुन: स्थापित कर देगा।

3. *#*#34971539#*#* - ये कोड आपको आपके कैमरे की पूरी जानकारी देगा।

4. *#*#7594#*#* - ये कोड आपके पावर बटन की तरह काम करेगा, इस कोड के जरिए आप अपना मोबाइल डायरेक्ट बंद कर सकते है।

5. *#*#273283*255*663282*#*#* - ये कोड आपके मोबाइल की सभी मीडिया फाइल्स का तुरंत बैकअप दे देगा।

6. *#*#0*#*#* - ये कोड LCD टेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

7. *#*#0673#*#* OR *#*#0289#*#* - ये कोड आपके मोबाइल का ऑडियो टेस्ट करता है।

8. *#*#0842#*#* - ये कोड आपके मोबाइल का वाइब्रेशन और बैकलाइट टेस्ट के लिए होता है।

9. *#*#2663#*#* - ये कोड आपको आपके मोबाइल का टचस्क्रीन वर्ज़न बताएगा।

10. *#*#2664#*#* - इस कोड से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन टेस्ट कर सकते हैं।

11. *#*#3264#*#* - ये कोड आपको आपके मोबाइल का रेम वर्ज़न बताएगा।

12. *#*#232331#*#* - इस कोड से आप अपने मोबाइल का ब्लूटूथ टेस्ट कर सकते है।

13. *#*#44336#*#* - इस कोड से आप अपने मोबाइल के समय का निर्माण कर सकते हैं तथा अपने नंबरों की सूची भी बदल सकते हैं।

14. *#06# - इस कोड से आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते हैं। मोबाइल गुम हो जाने पर इस नंबर के माध्यम से इसे ढूंढने में मदद मिलती है।

NOTE: यह कोड सैमसंग के अलग-अलग मॉडल्स में काम करता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement