Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. मोबाइल ऐप 1mg से पाएं किफायती दवा की जानकारी

मोबाइल ऐप 1mg से पाएं किफायती दवा की जानकारी

इंटरनेट ने दुनिया को एक गांव में बदल दिया, जहां हर इनसान को हर सूचना उपलब्ध है, तो ई-कॉमर्स ने खरीददार औऱ बेचने वालों के बीच की भौगोलिक दूरी को खत्म कर दिया। अब मोबाइल

India TV Tech Desk
Published : November 05, 2015 10:46 IST
मोबाइल ऐप 1mg से पाएं...
मोबाइल ऐप 1mg से पाएं किफायती दवा की जानकारी

इंटरनेट ने दुनिया को एक गांव में बदल दिया, जहां हर इनसान को हर सूचना उपलब्ध है, तो ई-कॉमर्स ने खरीददार औऱ बेचने वालों के बीच की भौगोलिक दूरी को खत्म कर दिया। अब मोबाइल ऐप का ज़माना भी आ गया है, जब दुनिया भर की सूचना आपके स्मार्टफोन में समा चुकी है। ऐसी ही एक मोबाइल ऐप 1mg के बारे में हम आपको बताएंगे, जिस पर एक क्लिक के ज़रिए आप तमाम बीमारियों का निदान और किफायती दवाओं के बारे में जान सकते हैं। इस ऐप को पहले HealthkartPlus के नाम से जाना जाता था।

बीमारी के मुताबिक दवाइयों का विकल्प देती है यह ऐप

1mg एक ऐसी बेहतरीन मोबाइल ऐप है, जो आपकी बीमारी को परख कर आपकी जेब के मुताबिक ही आपको दवाइयों का विकल्प देती है। आप चाहें तो आप अपनी दवाओं का प्रिसक्रिप्शन भी इस ऐप के ज़रिए भेज सकते हैं और यह आपको इसके आधार पर ही सस्ती दवाइयों का विकल्प दे देगी। इस ऐप के ज़रिए दवाइयों का ऑर्डर देने पर आपको 15 फीसदी की छूट भी मिल सकती है।

एंड्रॉइड, iOS और विन्डोज़ पर मौजूद है यह मोबाइल ऐप

यह ऐप सभी एंड्रॉइड, iOS और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद है। इस एप पर 1 लाख दवाओं का डाटाबेस है और उनसे संबंधित तमाम जानकारियां है जैसे कि दवाओं के बारे में जानकारी, उनके साइड इफेक्ट्स, मिश्रण आदि। सामान्य मिश्रण की जानकारी से आप इस एप पर दूसरी दवाएं भी तलाश सकते हैं। दवा खरीदने वालों के लिए यह बेहद उपयोगी ऐप है, क्योंकि यह बाजार में मौजूद तकरीबन सभी ब्रैंड्स की दवाओं का कंपैरिज़न करती है, जिससे दवा खरीदारों के काफी पैसे बच जाते।

गूगल प्ले स्टोर से लाखों लोग ले चुके हैं फायदा

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इस गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 8,50,000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं. जबकि iOS पर 4,50,000 से भी ज्यादा। HealthkartPlus के सीईओ प्रशांत टंडन के मुताबिक भारतीय जेनेरिक दवाओं पर इस प्लेटफॉर्म के जरिए सालाना 24,000 करोड़ रुपए बचा सकते हैं।

कैसे करें इस ऐप का इस्तेमाल-

अपने दवाई के बिल पर बचत करने के लिये आप नीचे लिखे आसान तरीके से शुरुआत कर सकते हैं :-

1. 1mg application को अपने एंड्रॉइड फोन में Google Play store पर जाकर Install करें!

2. दवाई का नाम ढूँढे!

3. अपनी दवाई का नाम जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं लिखें (जैसे Pfizer कंपनी की गोली Lyrica 75 mg) ! 4. ये आपको दवाई का नाम, कंपनी, कीमत और दवाई की संरचना दिखाएगा!

5. ध्यान रहे अब आपको "SUBSTITUTE" पर click करना है!

6. आश्चर्य ना करें ये देख कर कि दूसरी प्रतिष्ठित कंपनी की यही दवाई बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है! उदाहरण के लिये - Lyrica दवाई का 14 गोलियों का एक पत्ता Pfizer कंपनी का 768.56 रु. का है, यानी एक गोली की कीमत 54.89 रू. हुई! जबकि इसी दवाई का 10 गोलियों का पत्ता Cipla (Prebaxe) कंपनी का सिर्फ 59 रू. (एक गोली की कीमत 5.90 रु.) में उपलब्ध है!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement