नई दिल्ली: मोबाइल के तेजी से बढ़ते उपयोग के कारण लोग अक्सर अपने मोबाइल फोन की बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने की शिकायत से जूझते रहते हैं। जहां कुछ लोग पॉवर बैंक जैसे गैजेट हरदम अपने पास रखते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने मोबाइल में बैटरी बूस्टर जैसे एप भी इंस्टॉल करके रखते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी ट्रिक्स और टिप्स हैं जिनके जरिए आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी में इतनी पावर हमेशा बचा कर रख सकते हैं कि आपका काम न अटके। लंदन की एक यूनिवर्सिटी के कैमिकल इंजीनियर ने ऐसे ही कुछ टिप्स साझा किए हैं जिनके जरिए आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। जानिए क्या हैं ये टिप्स।
- लोकेशन सर्विस को बंद रखें
- ज्यादा जरूरत न हो तो पुश नोटीफिकेशन को बंद रखें
- अगर आपने हाल ही में कोई ऐप ऑन किया है तो देखें कि कहीं बैकग्राउंड में चल तो नहीं रहा, अगर ऐसा है तो उसे बंद करें
- फोन चार्जिंग के दौरान ध्यान रखें कि आपका फोन कहीं गर्म तो नहीं हो रहा
लंदन की एक यूनिवर्सिटी के कैमिकल इंजीनियर पॉल शीरिंग ने बताया कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो हो सके तो आप अपने फोन के हर उस फीचर को बंद कर दें जो ज्यादा जरूरी न हो। हो सके तो सिर्फ कॉलिंग और मैसिजिंग विकल्प को ही खुला रखें। अगर आप अपने फोन के एक्ट्रा फीचर को बंद रखते हैं तो आपके फोन की बैटरी ज्यादा लंबे समय तक काम कर सकती है। क्योंकि आपके फोन में ऑन कुछ ऐप ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं और आपको अंदाजा भी नहीं हो पाता कि आपके फोन न इस्तेमाल करने के बावजूद फोन की बैटरी धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
अगर यह जानना आपके लिए बहुत ज्यादा अहमियत न रखता हो कि आपके स्टेटस को इस सेकेंड किसने लाइक किया तो आप नोटिफिकेशन के ऑप्शन को भी बंद रख सकते हैं। अगर आप यह ध्यान रखते हैं कि आपका फोन चार्जिंग के दौरान गर्म न हो जाए तो भी आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं। आपका स्मार्ट फोन एक मिनी कम्प्यूटर के जैसा ही होता है बस उसमें एक पंखा (कूलिंग फैन) नहीं लगा होता है। जब आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाता है तो आपके फोन में लगी CPU chip पूरी ताकत के साथ काम करने लग जाती है और यह आपके फोन की काफी सारी बैटरी पॉवर इस्तेमाल में ले लेती है।