नई दिल्ली: त्योहारों के इस सीज़न में यात्रियों को कोई काम अगर सबसे मुश्किल महसूस होता है, तो वह है ट्रेन का टिकट बुक कराना। रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग खिड़की पर लगी अंतहीन लाइनों को देखकर कई लोग तो यात्रा करने का खयाल ही दिल से निकाल देते हैं। जिन्हें यात्रा करनी ही होती है, वे न चाहते हुए भी टिकट एजेंट्स को ढूंढने लगते हैं। जिन्हें टिकट मिल जाता है, पर कन्फर्म नहीं होता, उनकी परेशानी सफर चालू होने तक बरकरार रहती है। इतना ही नहीं, रेल की यात्रा करते वक्त औऱ भी चीज़ें रेल यात्रियों को परेशान करती हैं, मसलन अब कौन-सा स्टेशन आएगा, किसी स्टेशन पर ट्रेन कितनी देर रुकेगी, जैसी सभी जानकारियां दिशा ऐप से आसानी से मिल जाएंगी।
कुछ पैसेंजर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बहुत शार्ट नोटिस पर किसी दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ती है और टिकट तत्काल में बुक कैसे कराएं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं होती। अब एक ऐसा मोबाइल ऐप आ गई है, जो आपको रेल यात्रा से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारियां देने का दावा करती है। आप इसके बारे में जानेंगे, तो आपको ऐसा महसूस होगा कि रेल यात्रा से जुड़े तमाम सवालों का जवाब सिर्फ इसी ऐप के पास है। भारतीय रेल के बारे में बनी इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कीजिए और सारी परेशानियों से हो जाइए मुक्त। यह मोबाइल ऐप आपको PNR Status, PNR Prediction, आपकी ट्रेन को ढूंढ़ने, सीट की उपलब्धता की जानकारी और ट्रेन के टाइमटेबल जैसी ज़रूरी सूचनाएं झट से दे देती है। तो आप भी बनाइए अपनी रेल यात्रा को परेशानियों से मुक्त और हमारे साथ जानिए इस मोबाइल ऐप के बारे में।
अगली स्लाइड पर पाएं दिशा मोबाइल ऐप के बारे में और जानकारियां: