नई दिल्ली: बहुत से लोग हैं जो बीयर का सेवन करते हैं, और पीने के बाद उसे कू़ड़े मे फैंक देते हैं। बीयर पीना भले ही आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ना हो लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बियर का खाली केन आपके लिए कितना काम का हो सकता है। आपको लग रहा होगा भला खाली केन से क्या लाभ हो सकता है, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि बियर केन आपके स्लो चलने वाले वाई-फाई की स्पीड को बढ़ा सकता है। आइए आपको बताते हैं आप किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. वाई-फाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको बियर केन, कैंची और चाकू चाहिए।
2. बियर के केन को इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से साफ कर लें। बियर की एक बूंद भी इसके अंदर नहीं रहनी चाहिए।
3. अब केन की रिंग को बाहर निकाल लें।
4. केन को उसके निचले हिस्से से काटे।
5. इसके बाद केन के उपरी हिस्से को इस प्रकार काटे कि वह पूरी तरह से अलग ना हो उसमें खुलने लायक जगह बन जाए।
अगली स्लाइड में पढ़ें और