Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. माइक्रोसॉफ्ट का जादू: लिखने के लिए अब पेन और पेपर की ज़रूरत नहीं

माइक्रोसॉफ्ट का जादू: लिखने के लिए अब पेन और पेपर की ज़रूरत नहीं

सफर करते वक्त यह ज़रूरी नहीं है कि हमारे पास हमेशा पेन और कागज़ हों ही। ऐसे में कहीं कुछ नोट करने की ज़रूरत पड़ जाए तो कैसे करें? आपकी इस समस्या का समाधान करेगी

Manoj Sharma
Updated on: February 20, 2016 23:48 IST
Microsoft gives solution for alternative for pen, paper- India TV Hindi
Microsoft gives solution for alternative for pen, paper

सफर करते वक्त यह ज़रूरी नहीं है कि हमारे पास हमेशा पेन और कागज़ हों ही। ऐसे में कहीं कुछ नोट करने की ज़रूरत पड़ जाए तो कैसे करें? आपकी इस समस्या का समाधान करेगी माइक्रोसॉफ्ट की ये जादुई ऐप, जिसकी मदद से आप टैबलेट पर भी ठीक उसी तरह से लिख सकेंगे, जैसे कि पेन या पेंसिल से कागज़ पर लिखते हैं।

पेन और कागज़ तलाशने वालों के लिए डिजिटल समाधान

मगर माइक्रोसॉफ्ट का यह जादू सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए मददगार साबित होगा, जो टैबलेट या मोबाइल फोन साथ लेकर तो चलते हैं, लेकिन कुछ नोट करते वक्त कागज़ और पेन तलाशने लगते हैं। विन्डोज़ 8.1 और विन्डोज़ 10 का इस्तेमाल करने वाले ऐसे ही लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट लेकर आई है एक नई ऐप प्लमबैगो (Plumbago)।

प्लमबैगो में हैं कई तरह के कागज़ और नोटुबक कवर्स

प्लमबैगो एक डिजिटल नोटबुक है, जिसमें रियलिस्टिक इंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिए गए नोटबुक कवर्स और पेपर सेलेक्टर्स जैसे फीचर्स इस तरह क्रिएट किए गए हैं कि उनका इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को कम-से-कम कमांड्स देनी पड़े। माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च के जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) ने कहा, “हम सोच रहे थे कि सरफेस और पेन का फायदा उठाकर यूज़र्स को कैसे एक शानदार अनुभव दिया जाए ताकि वे कागज़ और पेन के बजाय इनका इस्तेमाल करें।” इस ऐप में आपको कई तरह के पेपर दिए गए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का डिजिटल कागज़ चुनकर उस पर लिख सकते हैं। आपके पास चुनने के लिए येलो रूल, ग्रिड, म्यूज़िक शीट्स और अन्य कई विकल्प भी हैं।

असली नोटबुक की तरह की पलटते हैं वर्चुअल नोटबुक के पन्ने

यह ऐप यूज़र्स को 25-पेज तक की वर्चुअल नोटबुक देती है। इस नोटबुक के पेज पलटने के लिए यूज़र्स को स्क्रीन पर उसी तरह से स्वाइप करना होता है, जैसे कि वे रियल नोटबुक पर करते हैं। इस ऐप में आपको पेन, पेंसिल और हाइलाइटर में से किसी का चुनाव करने का विकल्प भी दिया गया है। इतना ही नहीं सरफेस पर लिखने के लिए दिए गए पेन को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ड किया गया है कि ज़्यादा ज़ोर से लिखने पर अक्षर उसी तरह से गहरे रंग में उभरते हैं, जैसे कि पेन से कागज़ पर ज़ोर से प्रेस करके लिखने पर लिखावट दिखती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement