नई दिल्ली: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि फोन चार्ज करने के कुछ ही देर बाद आपके फोन की बैटरी फिर से खत्म हो जाती है। स्मार्टफोन में चलने वाला इटरनेट इसका सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि आप दिन-रात अपने फोन को चार्जर से लटका कर ही रखें। आज हम आपको चार्जिंग के कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपके स्मार्ट फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा देंगे।1. फोन को चार्ज करते समय ध्यान रखें कि आपका फोन आधे से ज्यादा चार्ज हो अगर आपका फोन 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज होगा तो इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ती है।अगली स्लाइड में पढ़ें और2. अपने फोन को ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा गर्मी ना हो। गर्मी के कारण बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। और साथ ही आपकी बैटरी की लाइफ को भी कम कर देती है।अगली स्लाइड में पढ़ें और3. कभी भी फोन को पूरा चार्ज करने के बजाय टुकड़ो में चार्ज करें। फोन की बैटरी को पूरा खाली करना और उसे पूरा चार्ज करना आपकी बैटरी की लाइफ को खत्म कर सकती है।अगली स्लाइड में पढ़ें और4. अपने स्मार्टफोन को उसके चार्जर से ही करें। दूसरे चार्जर धीरे-धीरे मोबाइल एवं उसकी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।अगली स्लाइड में पढ़ें और5. बहुत बार होता है कि हम फोन को चार्ज करते समय सभी चीजों को खोल कर रखते हैं अगर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले नेट को बंद करें और उन सभी चीजों को भी बंद करें जो आपके फोन की बैटरी को खत्म करती हैं।