नई दिल्ली: हम सभी अक्सर ट्रायल रूम और बाथरूम में हिडन कैमरे लगे रहने की वजह से कई वीडियो बनाए जाने की खबरें सुनते हैं। ऐसी जगहों पर हम सभी को काफी सावधानी बरतनी होती है। अक्सर ट्रायल रूम में कपड़े बदलते समय हमे मालूम नहीं होता कि वहां पर हिडन कैमरा लगे हुए हैं। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं आप कुछ आसान टिप्स के जरिए पता लगा सकती हैं कि किस जगह हिडन कैमरा लगाकर कोई आपकी वीडियो बना रहा है।1. जब कभी भी आपको किसी जगह पर कैमरा लगे होने का शक हो तो पूरे रूम की लाइट बंद कर दें और चैक करें कि कमरे में कोई लाल और हरी लाइट तो नहीं जल रही है। अगर कमरे में आपको ये लाइट दिख रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा चल रहा है।अगली स्लाइड में पढ़ें और2. जब भी आप किसी ट्रायल रूम में जाएं तो सबसे पहले अपने फोन के नेटवर्क को चैक कर लें, क्योंकि कैमरे के एक्टिव होते ही फोन के नेटवर्क कम हो जाते हैं।अगली स्लाइड में पढ़ें और3. कई बार पारदर्शी शीशे के पीछे भी कैमरा लगाकर कोई आपकी वीडियो बना सकता है। अगर शीशे पर रखी उंगली और सामने शीशे पर दिख रही उंगली के बीच गैप दिखता है तो यानी वह शीशा सही है। लेकिन अगर शीशे पर रखी उंगली के बीच कोई गैप नहीं है तो समझ जाइए कि कोई आपकी वीडियो बना सकता है।अगली स्लाइड में पढ़ें और4. आजकल सभी स्मार्टफोन में हिडन कैमरा फाउंडर एप होता है। उसे डाउनलोड करके आप आपको जहां पर कैमरा लगे होने का शक है वहां अपने फोन को घुमाए। अगर एप में लाल रंग का निशान आए तो समझ जाइए कि वहां कोई हिडन कैमरा लगा है।अगली स्लाइड में पढ़ें और5. आप हिडन कैमरा डिटेक्टर से भी कैमरा का पता लगा सकती हैं।