Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. ये 5 मोबाइल ऐप आपके स्मार्टफोन को बनाएंगी और भी स्मार्ट

ये 5 मोबाइल ऐप आपके स्मार्टफोन को बनाएंगी और भी स्मार्ट

स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए आजकल सबसे बड़ी परेशानी का सबब यह बन गया है कि कौन-सी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें औऱ कौन-सी न करें। शुरू में हर ऐप उपयोगी महसूस होती है, पर कुछ

India TV Tech Desk
Published : November 05, 2015 8:55 IST
ये 5 मोबाइल ऐप आपके...
ये 5 मोबाइल ऐप आपके स्मार्टफोन को बनाएंगी और भी स्मार्ट

स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए आजकल सबसे बड़ी परेशानी का सबब यह बन गया है कि कौन-सी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें औऱ कौन-सी न करें। शुरू में हर ऐप उपयोगी महसूस होती है, पर कुछ दिनों बाद हम उसे डिलीट करके कोई नई ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइन फोन है, तो हम आपको 5 ऐसी फ्री मोबाइल ऐप बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन को बना देंगी औऱ भी ज्यादा स्मार्ट औऱ आप इन ऐप्स के फायदों की वजह से इन्हें डिलीट भी नहीं करना चाहेंगे।

इन मोबाइल ऐप्स को अपना बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा औऱ वहां से उन्हें अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करना होगा। तो हम अब आपको एक-एक करके इन पांचों बेहद उपयोगी मोबाइल ऐप्स के बारे में बताते हैं:

1. क्लीन मास्टर

यह ऐप आपके फोन को वायरस से तो बचाती ही है, इसकी मदद से आप अपने डाटा को पासवर्ड के ज़रिए सुरक्षित कर सकते हैं। क्लीन मास्टर डाउनलोड करने के बाद ऐपलॉक नाम का फीचर आपके फोन में एक्टिवेट हो जाता है। यह सॉफ्टवेयर आपके फोन से गैर जरुरी डाटा को खुद-ब-खुद डिलीट कर देता है। साथ ही इस ऐप में आपके फोन के सीपीयू को कूल डाउन करने का आप्शन भी होता है।

2. ट्रू कॉलर

यह ऐप किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आने पर व्यक्ति का नाम बता देती है। ट्रू कॉलर के डाटाबेस में करोड़ो ऐसे नंबर हैं जो नाम के साथ रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में अगर आपके फोन पर आने वाला नंबर उसके डाटाबेस में मौजूद है, तो फोन नंबर के साथ उस व्यक्ति का नाम भी यह ऐप्लीकेशन आपको बता देती है। साथ ही यह ऐप्लीकेशन आपको किसी नंबर को ब्लॉक करने की भी सुविधा प्रदान करती है।

3. रेट्रीका

रेट्रीका आपके स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा को बेहतर बना देती है, जिससे आप बहुत अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ले पाएंगे। इस ऐप की मदद से आप रियल टाइम में फिल्टर्स का इस्तेमाल करके फोटो खींचने से पहले उसका प्रीव्यू भी देख सकेंगे। साथ ही यह ऐप्लीकेशन आपको अच्छे फोटो व कोलाज़ पर वाटर मार्क, टाइमर सेट, ब्लर इमेज जैसे ऑप्शन भी देता है। साथ ही साथ आप उसे तुरंत सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी लोकेशन के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

4. DU बैटरी सेवर ऐंड वीजेट्स

फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाने की शिकायत अगर आपके फोन में है तो इस शिकायत का समाधान DU बैट्री सेवर ऐंड विजेट्स ऐप्लीकेशन में है। यह ऐप्लीकेशन आपके फोन की बैटरी को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देती है। यह ऐप आपके फोन की चार्जिंग को भी बेहतर बनाती है।

5. गो बैकअप

इस ऐप से आप अपने फोन के डाटा का बैकअप रख सकते है। यह आपके फोन के कॉन्टेक्ट्स, मैसेज, कॉल लॉग और तमाम ऐप्लीकेशन्स को रिस्टोर करने की सुविधा देता है। इससे फोन बदलने या खो जाने पर भी आपका डेटा नहीं खोएगा।

ऐसे करें इन ऐप्स को डाउनलोड:

1. सबसे पहले Google Play Store पर जाएं

2. उसके बाद Apps के टैब पर क्लिक करें

3. Search पर जाएं और ऐप का नाम लिखें

4. उस ऐप पर जाकर Install पर क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement