नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों के दौरान स्मार्टफोन ने इन्सान की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। कह सकते हैं कि स्मार्टफोन ने सारी दुनिया की जानकारी यूज़र्स की मुट्ठी में कैद कर दी है। अब आपको न्यूज़ पढ़नी हो या सोशल मीडिया पर पोस्ट डालनी हो या फिर किसी ई-कॉमर्स साइट से कोई चीज़ खरीदनी हो, ये सब काम आप अपने स्मार्टफोन के ज़रिए आसानी से कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई काम आप अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको मोबाइल ऐप्स डाउनलोड करनी होंगी। कुछ मोबाइल ऐप्स बिल्कुल मुफ्त होती हैं, जबकि कई मोबाइल ऐप्स ऐसी भी होती हैं, जिनके लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं ऐसी 10 फ्री मोबाइल ऐप्स के बारे में, जो आपकी डे-टू-डे लाइफ के लिए बहुत यूज़फुल साबित होंगी।1. NGPAY: इस एप के जरिए आप मोबाइल फोन रीचार्ज, डीटीएच रीचार्ज और फ्लाइट की बुकिंग भी कर सकते हैं। इस एप को आप एप्पल स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से, ब्लैकबेरी एप वर्ल्ड और ओवी एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साइज: 501K एंड्रॉइड: 1.6 इन्स्टॉल: 50 लाख से ज्यादा रेटिंग: 4.2अगली स्लाइड में पढ़ें Employment News in India के बारे में2. Employment News in India: इस एप की मदद से आप सरकारी नौकरियां खोज सकते हैं। इस एप में आपसे आपकी रूचि पूछी जाती है। और फिर आपको कौन सी जॉब करनी चाहिए इसके सजेशन दिए जाते हैं। साइज: 3.6M एंड्रॉइड: 4.0.3 इन्स्टॉल: 50 हजार से ज्यादा रेटिंग: 4.1अगली स्लाइड में पढ़ें India code Finder के बारे में 3. India code Finder: इस एप की मदद से आप किसी भी जगह का पिन कोड, STD कोड और बैंक कोड का पता लगा सकते हैं। इस के जरिए आप किसी भी जगह के मुताबिक गाडी के नंबर का भी पता लगा सकते हैं। साइज: 7.6M एंड्रॉइड: 4.0.3 इन्स्टॉल: 50 हजार से ज्यादा रेटिंग: 4अगली स्लाइड में पढ़ें Justdial के बारे में 4. Justdial: एप से आप दुकानों, ऑफिसों और कई सारी जगहों के पते उनके टेलीफोन नंबर समेत खोज सकते हैं। साइज: डिवाइस पर निर्भर एंड्रॉइड: डिवाइस पर निर्भर इन्स्टॉल: 1 करोड़ से ज्यादा रेटिंग: 4.2अगली स्लाइड में पढ़ें RTI India के बारे में 5. RTI India: इस एप से आप देश के आरटीआई एक्टिविस्ट से बात कर सकते हैं। उनकी पूरी प्रोफाइल देखने के साथ-साथ उनसे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। साइज: 7.3M एंड्रॉइड-: 4.0 इन्स्टॉल: 50 हजार से ज्यादा रेटिंग: 4अगली स्लाइड में पढ़ें Indian Rail Info App के बारे में6. Indian Rail Info App: इस एप से आप ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पीएनआर से लेकर ट्रेन का रनिंग स्टेटस भी इस ऐप के माध्यम से जाना जा सकता है। साइज- 876K एंड्रॉइड- 1.6 इन्स्टॉल- 1 करोड़ से ज्यादा रेटिंग- 4अगली स्लाइड में पढ़ें Map My Indian के बारे में7. Map My India: एप के जरिए आप अपने शहर की गलियों को देख सकते हैं। साइज- 3.6M एंड्रॉइड- 4.0 इन्स्टॉल- 50 हजार से ज्यादा रेटिंग- 3.9अगली स्लाइड में पढ़ें astrosage कुंडली के बारे में 8. astrosage कुंडली: इस एप के जरिए आप राशिफल, पंचांग और वैदिक ज्योतिष की सभी जानकारी के बारे में पता लगा सकते हैं। साइज- 4.8M एंड्रॉइड- 2.3 इन्स्टॉल- 50 लाख से अधिक रेटिंग- 4.3अगली स्लाइड में पढ़ें Home Remedies + Natural Cures के बारे में9. Home Remedies + Natural Cures: इस एप के जरिए आप घरेलू नुस्खों के बारे में जान सकते हैं। और घरेलू नुस्खे के जरिए आप अपना इलाज भी कर सकते हैं। साइज- 2.5M एंड्रॉइड- 2.3 इन्स्टॉल- 10 लाख से ज्यादा रेटिंग- 4.3अगली स्लाइड में पढ़ें Indian Penal code के बारे में10. Indian Penal code: यदि आप कानून की धाराओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस एप के जरिए आप कानून के बारे में जान सकते हैं। साइज- 2.0M एंड्रॉइड- 2.0 इन्स्टॉल- 1 लाख से ज्यादा रेटिंग- 4.2